HomeautomobileInnova का खात्मा करने नए एडिशन के साथ आई Maruti WagonR, दिलकश...

Innova का खात्मा करने नए एडिशन के साथ आई Maruti WagonR, दिलकश लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ कीमत भी मात्र इतनी

Innova का खात्मा करने नए एडिशन के साथ आई Maruti WagonR, दिलकश लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ कीमत भी मात्र इतनी Maruti WagonR के शौकीन बेसब्री से नई वैगन आर का इंतजार कर रहे हैं। नई वैगन आर की लॉन्चिंग 23 जनवरी को होनी है। वहीं लॉन्चिंग से पहले ही नई वैगन आर की फोटोग्राफ्स और ब्रोशर डिटेल्स लीक हो गए हैं। जिनमें यह खुलासा हुआ है कि पुरानी वैगन आर के मुकाबले नई कार न केवल ज्यादा डाइनैमिक है, बल्कि काफी स्पेशियस भी है।

Maruti WagonR में होंगे जबरदस्त फीचर्स 

Maruti WagonR में कंपनी बेहद धांसू फीचर्स प्रदान करा सकती है. इसमें एक डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर मिलने की संभावना है, जिसमें माउंटेड कंट्रोल के साथ तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे धांसू फीचर्स दिए जाएंगे।

Maruti WagonR में हुए कई बड़े बदलाव 

2022 maruti suzuki wagonr
Innova का खात्मा करने नए एडिशन के साथ आई Maruti WagonR, दिलकश लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ कीमत भी मात्र इतनी

नई Maruti WagonR को तीन अलग-अलग मॉडल Maruti WagonR, वैगनआर कस्टम Z और स्टिंगरे में लॉन्च किया गया है। स्टिंगरे में बिल्कुल नया LED प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप है जो इसे अधिक फ्यूचरिस्टिक स्टांस देता है। टेललैंप्स को भी स्टैंडर वर्जन की तुलना में काफी नीचे रखा गया है, जो इसे MPV जैसा डिजाइन देता है। स्टैण्डर्ड Maruti WagonR में अभी भी स्टैण्डर्ड हैलोजन हेडलैंप मिलता है।

ये भी पढ़िए- Sarso bhav today: सातवे आसमान पहुंचे सरसो के भाव, 7000 का आंकड़ा भी कर सकता है पार, एक क्लिक में देखिए आज के ताजा सरसो का रेट

Maruti WagonR में होंगा धांसू इंजन  

नई Maruti WagonR में 1.0 लीटर के साथ भी स्विफ्ट और इग्निस वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। नई Maruti WagonR के मिड और टॉप वैरियंट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6000 आरपीएम पर 83 पीएस और 4200 आरपीएम पर 113 एनएम की पॉवर देगा। Maruti WagonR का 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 67 पीएस और 2500 आरपीएम पर 90 एनएम की पॉवर देगा। नई वैगन आर में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसिमशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी फीचर्स मिलेगा।

 क्या होंगी Maruti WagonR की कीमत 

एक तरफ मारुति 800 आम लोगों के कार खरीदने का सपना पूरा कर रही थी, तो दूसरी तरफ, वैगनआर इसी फॉर्मूले पर चलते हुए बेहतर और स्टाइलिश ऑप्शन दे रही थी. ओरिजनल Maruti WagonR 1061cc इंजन के साथ आती थी. मौजूदा वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 5.51-730 लाख रुपये है. इसकी इतनी तगड़ी लोकप्रियता है कि करीब 24% वैगनआर मालिक दोबारा नई Maruti WagonR खरीदते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular