Indore Dal Mandi Bhav: नाफेड द्वारा मूंग की बिकवाली जारी रहने से खुले बाजारों में इसका दबाव बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं के प्रत्येक छात्र को तक मुफ्त में मूंग वितरण की योजना से मूंग उत्पादक को भारी झटका लगा है। इसके चलते मूंग में मिलों के साथ ही स्टाकिस्ट भी मूंग से दूरी बनाए हुए हैं जिससे मूंग के दाम टूटते जा रहे हैं। शनिवार को इंदौर में प्राइवेट में हुए कामकाज में मूंग 100-200 रुपये टूटकर 6800-6900 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।
मूंग दाल में भी ग्राहकी का सपोर्ट कम होने से 100 रुपये की मंदी रही। इधर, मसूर में भी अपेक्षित ग्राहकी नहीं होने और अच्छी आवक हो जाने से भाव घटाकर बोले गए। प्राइवेट कामकाज में मसूर 50 रुपये घटकर 6675-6700 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। मसूर दाल भी 50 रुपये तक टूट गए। चने में कामकाज सामान्य रहा। भाव स्थिरता रही। चना कांटा 5000-5050 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।
दलहन के दाम
चना कांटा 5000-5050 नया विशाल 4600- 4800 मसूर 6675-6700 तुवर महाराष्ट्र सफेद 6300-6450 कर्नाटक नई 6500-6600 निमाड़ी तुवर 5500-6200 मूंग बेस्ट 6800- 6900 एवरेज 6000-6500 उड़द बेस्ट बोल्ड 7400 मीडियम 5500- 6200 हलकी 2500-4500 सरसों निमाड़ी 6500-6700 राइड़ा 6300- 6400 रुपये।
दालों के दाम
चना दाल 6150-6250 मीडियम 6350-6450 बेस्ट 6550-6650 मसूर दाल 7950-8050 बेस्ट 8150-8250 मूंग दाल 8800- 8900 बेस्ट 9000-9100 मूंग मोगर 9300-9400 बेस्ट 9500- 9600 तुवर दाल 8200-8300 मीडियम 8400-8500 बेस्ट 8600-8800 नई दाल 9100- 9800 व्हाइटरोज दाल नई 10100 उड़द दाल 8500-8600 बेस्ट 8700-8800 उड़द मोगर 9700- 9900 रुपये।