मध्यप्रदेश मंडी भाव

Indigo Flights In MP: बढ़ने वाली है परेशानियां, इंडिगो ने जनवरी के महीने में इन शहरों के लिए रद्द की फ्लाइट,देखें पूरी लिस्ट

Indigo Flights In MP: बढ़ने वाली है परेशानियां, इंडिगो ने जनवरी के महीने में इन शहरों के लिए रद्द की फ्लाइट,देखें पूरी लिस्ट

Bhopal News: राजधानी भोपाल (Bhopal) के राजाभोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) से जनवरी महीने में बेंगलुरु दिल्ली और मुंबई की फ्लाइटें कैंसिल रहेंगी. यात्रियों की कमी को तकनीकी खामी बताकर इंडिगो (Indigo) एयरलाइन ने यह निर्णय लिया है.इससे पहले दिसंबर महीने में कंपनी ने अचानक से कई उड़ाने रद्ध कर दी थी.

जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर इंडिगो एयरलाइन ने जनवरी महीने में अपनी दस फ्लाइटें कैंसिल की हैं. हालांकि कंपनी का दावा है कि कुछ कैंसिलेशन शेड्यूल वापस ले लिए गए हैं.

दो जनवरी को यह उड़ानें रद्द

कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार बेंगलुरु की मॉर्निंग और दिल्ली की नाइट फ्लाइट दो जनवरी को कैंसिल रहेगी,जबकि मुंबई फ्लाइट के कैंसिलेशन 20 जनवरी से शुरु होंगे.इधर इंडिगो ने मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट दो, नौ और 16 जनवरी को कैंसिल रखी हैं. कंपनी की बुकिंग वेबसाईट पर अब 30 जनवरी तक की स्थिति स्पष्ट हैं.

यह फ्लाइटें रहेंगी कैंसिल

इंडिगो द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार दो जनवरी रात 9.45 बजे भोपाल-दिल्ली फ्लाइट कैंसिल रहेगी. इसी तरह 10 जनवरी शाम 4.30 बजे वाली फ्लाइट कैंसिल रहेगी.17 जनवरी शाम 4.30 बजे वाली उड़ान रद्द कर दी गई है.26 जनवरी शाम 4.30 और रात 9.45 बजे की फ्लाइट रद्द कर दी गई है.वहीं 20 जनवरी रात 9.30 बजे भोपाल-मुंबईल फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. 21 जनवरी सुबह 10.35 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है. 26 जनवरी रात 9.30 बजे और 30 जनवरी को सुबह 10.35 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट भी कैंसिल रहेगी.

इससे पहले भी कैंसल की गई थी फ्लाइट

Indigo Flights In MP: बढ़ने वाली है परेशानियां, इंडिगो ने जनवरी के महीने में इन शहरों के लिए रद्द की फ्लाइट,देखें पूरी लिस्ट

images 3 1
images 2 1

बता दें इससे पहले भी भोपाल में इंडिगो एयर की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई थी.ये खराबी फ्लाइट लैंड करते समय आई थी.लैंड करते समय प्लेन का टायर फट गया था.ये फ्लाइट प्रयागराज से भोपाल आ रही थी.फ्लाइट में टेक्निकल इश्यू आने के चलते इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button