Indian Railways 10 लाख का इंश्योरेंस दे रहा रेलवे , जानिए रूल्स हमारे देश में ज्यादातर लोग ट्रेन में सफर करते हैं भारतीय रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता हैं भारत देश में लाखो लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा होता हैं की जब रेल में सफर कर रहे यात्रीयो के साथ कई हादसे होते हैं। इसीलिए आज हम आपको रेलवे के कुछ नियमो के बारे में बतायेगे जिससे आप ट्रेन की टिकट लेते वक्त कुछ पैसो के बदले 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कर सकते है। इसमें रेल एक्सीडेंट में कोई नुकसान हुआ हो तो उसकी भरपाई करने में बहुत मदद मिलती हैं।
Indian Railways rules
ग्राहक को एसएमएस और ई मेल के द्व्रारा पॉलिसी की जानकारी दी जाती हैं।
यह 5 साल से कम बच्चो के लिए ऑप्शन यात्रा बीमा प्रदान नहीं किया जायेगा जो बिना बर्थ सीट के टिकट बुक करते हैं।
यदि कोई एक PNR नंबर से दो या दो से ज्यादा टिकट बुक करता है तो ये सभी पर लागु होता हैं
यह ये स्किम वैकल्पिक हैं यदि कोई इसे ऑप्शन तभी उसे इसका फायदा मिल सकता हैं
ये IRCTC द्व्रारा दी जाने वाली ये सुविधा केवल उन भारतीय नागरिको पर लागु होता हैं जो ई – टिकट बुक करते हैं
Indian Railways Travels Insurance
यदि आप ट्रेन में सफर करते है तो आपको टावल इंश्योरेंस मना चाहते है तो उसके लिए टिकट लेते वक्त ही अप्लाई करना होता है ये जब ऑनलाइन IRCTC से रेल की टिकट ख़रीदा जाता हैं तो उसमे ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प आता हैं यदि आप इसे सेलेक्ट करते हैं इसके लिए आपको सिर्फ 35 पैसे देने होते हैं इसके बदले IRCTC आपको 10 लाख रुपये तक का पावर कर देता हैं।
आप यदि 35 पैसे देकर बीमा लेते हैं तो टिकट बुक होते ही ईमेल और मैसेज के माध्यम से एक डॉक्यूमेंट भेजा जाता हैं इसे खोलकर तुरंत नॉमिनी की जानकारी भर देना चाहिए यदि नहीं भरी तो आगे क्लेम करने में परेशानी होगी।
यह भी पढ़े
Business Idea: सब काम छोड़ शुरू करें बहुत आसान बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई
Indian Railways 10 लाख का इंश्योरेंस दे रहा रेलवे , जानिए रूल्स