मध्यप्रदेश मंडी भाव

Indian Railways: यह है भारत का सबसे अजीब रेलवे स्टेशन, नाम ऐसा की सुनकर छूट जाएगी आपकी हंसी

Indian Railways: यह है भारत का सबसे अजीब रेलवे स्टेशन, नाम ऐसा की सुनकर छूट जाएगी आपकी हंसी

फफूंद रेलवे स्टेशन

फफूंद रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित है. यह भारत में एक ए श्रेणी का रेलवे स्टेशन है. इसका कोड PHD है. यह औरैया जिले और दिबियापुर जिले में कार्य करता है. यह इलाहाबाद रेलवे डिवीजन के कानपुर-दिल्ली खंड पर मुख्य सेवारत रेलवे स्टेशनों में से एक है. ब्रिटिश शासन के दौरान निर्मित यह स्टेशन भारतीय रेलवे के स्वामित्व में है और उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित है. यहां पांच ट्रैक और चार प्लेटफार्म हैं.

 

Indian Railways: यह है भारत का सबसे अजीब रेलवे स्टेशन, नाम ऐसा की सुनकर छूट जाएगी आपकी हंसी
Indian Railways: यह है भारत का सबसे अजीब रेलवे स्टेशन, नाम ऐसा की सुनकर छूट जाएगी आपकी हंसी

टिटवाला रेलवे स्टेशन

टिटवाला रेलवे स्टेशन (Titvala Railway Station) मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क की सेंट्रल लाइन पर एक रेलवे स्टेशन है. यह कल्याण और कसारा के बीच के मार्ग पर स्थित है. अंबिवली रेलवे स्टेशन पिछला पड़ाव है, जबकि खडावली रेलवे स्टेशन इसका अगला पड़ाव है.

लैंडी खाना रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन आजादी के पहले के समय का है. ट्विटर पर @IndiaHistorypic द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर 1930 के दशक में ली गई थी, तब लैंडीखाना रेलवे स्टेशन भारत और अफगानिस्तान के बॉर्डर पर मौजूद हुआ करता था. लैंडीखाना रेलवे स्टेशन तोर्खम के करीब मौजूद था. इसकी स्थापना 23 अप्रैल 1926 को ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी. इसकी तस्वीर आज भी वायरल होती रहती है.

हलकट्टा रेलवे स्टेशन

भारत में यह स्टेशन कर्नाटक राज्य में स्थित है. कर्नाटक के वाडी शहर स्थित यह रेलवे स्टेशन सेवालाल नगर के करीब मौजूद है. यहां से रोजाना कई ट्रेनें गुजरती हैं. गूगल पर इस रेलवे स्टेशन को लेकर कई रिव्यू हैं. यहां पर आस-पास के इलाके बेहद ही हरे-भरे हैं और लोगों को यहां पर विजिट करना पसंद है.

कोमागाता मारु बज बज रेलवे स्टेशन

कामागाटा मारू बज बज रेलवे स्टेशन (komagata Maru Budge Budge Railway Station) बज बज शाखा लाइन पर कोलकाता उपनगरीय रेलवे स्टेशन है. यह भारतीय रेलवे के पूर्वी रेलवे क्षेत्र में सियालदह रेलवे डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में है. यह भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले में बजबज के स्थानीय क्षेत्र में कार्य करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button