HomeTrendingIndian Railway : बिहार में दर्जन भर से अधिक ट्रेनें, कैंसिल, जानें...

Indian Railway : बिहार में दर्जन भर से अधिक ट्रेनें, कैंसिल, जानें – कब से परिचालन होगा शुरू..

बिहार में आए दिन कुछ ना कुछ मामले सामने आते रहते हैं। एक बार फिर से ट्रेनों के रद्द होने की ख़बर सामने आ रही है। यदि आप भागलपुर-जमालपुर रूट पर अगर पर यात्रा करने वाले हैं तो इस खबर पर एक नजर देना आपके लिए सही साबित होगा। दरअसल, आगामी 3 जुलाई यानी रविवार को रेलवे के तरफ़ से इस रूट की कुल 16 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है।

साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर यात्रा करने से पहले आप एक बार इन सूची जरुर देख लें, क्योंकि आपकी ट्रेन पूर्व की तरह इस दिन संचालित नहीं होगी। दरअसल, नाथनगर-अकबरनगर के बीच रेलवे ब्रिज में गार्डर बदलने की तैयारी शुरू हो चुकी है और इसके लिए तमाम जरूरी उपकरण तैयार भी किए गये हैं। 3 जुलाई को इसके लिए सुबह 8 बजे से ही रेलवे का ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक रहने वाला है।

इन दिनों साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर छह जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा। अगर आप इस दौरान ट्रेन यात्रा की प्लानिंग बना चुके हैं तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों के बारे में जरूर पता कर लें। दरअसल, पीरपैंती स्टेशन पर रोड पर ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर 06 जुलाई तक कई चरणों में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। इसके अलावा 03 जुलाई को नाथनगर-अकबरनगर के बीच ब्रिज नंबर 164 में गार्डर बदलने के काम को लेकर मेगा रेल ब्लॉक किया जा रहा है।

आपको बता दें कि कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है। जबकि कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 2 जुलाई को जयनगर से रवाना होने वाली जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस और 3 जुलाई को भागलपुर से रवाना होने वाली भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस को भी कैंसल कर दिया गया है। साथ ही 2 जुलाई को कामाख्या से भागलपुर होकर दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल वाया कटिहार-बरौनी-पटना होकर जायेगी। वहीं, अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस बांका-जसीडीह -किऊल के रास्ते भागलपुर आयेगी।

3 जुलाई को जो ट्रेनें रद्द हैं वे कुछ इस प्रकार से है -15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस,13419/13420 भागलपुर – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस,03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर,05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर, 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर, 03460/03459 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, 03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 05405 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर, 03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर, 05404 गया-जमालपुर पैसेंजर।

3 जुलाई को वो ट्रेनें जो रूट बदल कर जायेगी वो ये हैं – भागलपुर-लोकमान्य तिलक तिलक दादर एक्सप्रेस(12335) : बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते, भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस(12367) बांका-जसीडिह-किऊल के रास्ते। इसके अलावा कुछ और ट्रेनें जो रास्ते से लौट जाएंगी वह ये हैं – गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (13409/13410) मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस 03 जुलाई को भागलपुर तक ही रहेगी। (03431/03432) साहिबगंज-जमालपुर – साहिबगंज एमईएमयू 03 जुलाई को भागलपुर तक ही रहेगी। 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।

साथ ही देर से चलने वाली ट्रेनें इस तरह से हैं – ट्रेन नंबर 03038 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल 02 जुलाई को एक घंटे एवं 06 जुलाई को भी एक घंटे देरी से चलेगी। 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 02 जुलाई व 06 जुलाई को 90 मिनट और 30 जून को एक घंटे लेट चलेगी। 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस को 05 जुलाई को रास्ते में उपयुक्त रूप से नियंत्रित कर चलायी जायेगी। वहीं भागलपुर रेलखंड की महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 05 जुलाई को कहलगांव तक ही जायेगी।

महत्वपूर्ण खबरे

Gold Price Today: सोने की कीमत सातवें आसमान से हुई धड़ाम, जल्द जानिए 22 से 24 कैरेट का भाव

Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

Petrol Diesel सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, चेक कर लें अपने शहर के भाव

Aaj Ka Sarso Ka bhav: आज का सरसों का भाव

Bone Health: हड्डियों को मज़बूत बनाएगी यह चीजें, 60 साल की उम्र तक भी नहीं होगा शरीर के किसी अंग में दर्द

Health Tips: भूलकर भी इन सब्ज़ियों को ना खाए कच्चा, वरना हो सकती है ख़तरनाक बीमारी

सरकार लगा रही है घर की छत पर सोलर पैनल, आप भी उठाएं फायदा, बिजली बिल से मिलेगी निजात, जानें कैसे करें आवेदन

अब आप भी लगवाएं फ्री में छत पर सोलर पैनल, जाने इस योजना के बारे में

Bhojpuri Romance Video: नदी के तेज बहाव में काजल राघवानी संग खुलेआम कुछ ऐसा करते दिखें निरहुआ, फैंस बोले – अरे भांजा के सामने थोड़ा…

Central Bank of India Job Notification 2022 – Degree Completed Seekers Attention | Fees & Exam were Neglected!!!

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular