INDIA vs AUSTRALIA Test अय्यर के बाद क्या गिल को मिलेगा मौका जानिए आगे क्या है ट्विस्ट
INDIA vs AUSTRALIA Test अय्यर के बाद क्या गिल को मिलेगा मौका जानिए आगे क्या है ट्विस्ट
INDIA vs AUSTRALIA Test इण्डिया और ऑस्ट्रेलिया के होने वाले है 4 टेस्ट मैच, मैचों की श्रेणी 9 फ़रवरी से खेली जाने वाली है।श्रेयस अय्यर को मैच के दौरान चोट लग गयी थी जिसके कारन उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा था अब ऐसे हालातो में शुबमन गिल की जगह टीम में बन सकती है। अब इस बात को लेकर यह दुविधा है की शुभमन गिल को किस नंबर पर बैटिंग करने को मिलती है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की श्रेणी उससे पहले रोहित शर्मा और इंडिया टीम के मेन कोच राहुल द्रविड़ के लिए बहुत बड़ी दिक्कत बन बढ़ गयी है टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और केयल बहुत टाइम से क्रिकेट टेस्ट में पारी का प्रारम्भ करते हुए नज़र आ रहे है शुबमन गिल के इतने अच्छे प्रदर्शन को देख राहुल, द्रविड़ और रोहित को दिन में चाँद तारे नज़र आने लगे है।
केयल राहुल टेस्ट में हुए पास
क्रिकेट टेस्ट में केयल राहुल इंडिया के लिए सेल्यूट बेटिंग खेलते दिखे। राहुल इंडिया के लिए 45 मैचो और 78 परियो में 2064 रन बनाये। जिसमे केयल के 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है।राहुल ने बांग्लादेश के भ्रमण पर भारत को कप्तानी करते हुए सीरीज के साथ जीत हाशिल की थी।
टेस्ट रिकॉर्ड शुबमन गिल का
शुबमन गिल ने इंडिया के लिए अब तक से ओपनर टेस्ट में खेला गया हैं गिल ने इंडिया के 13 टेस्ट मैच खेले गए है। जहाँ गिल ने 25 परियों में 736 रन बनाये है।
जिसमे शतक और अर्धशतक है ऐसे में अगर राहुल टीम के साथ हो तो सबकी पहली पसंद होंगे यह देखने में बहुत दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़े
virat kohli’s phone lost ? क्या सच मे खो गया है विराट कोहली नया फोन ? आए जानते है ।
INDIA vs AUSTRALIA Test अय्यर के बाद क्या गिल को मिलेगा मौका जानिए आगे क्या है ट्विस्ट