India 5 Cheapest Car: आपो भी अगर कार खरीदने की सोच रहे है। औरआपका बजट भी कम ही तो आज हम आपकी सारी समस्या का समाधान हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे। क्या कार लेने से पहलेआपके दिमाग में भी यही सवाल उठते है। क्या आप भी सस्ती कार लेना चाहते हो ? भारत की सबसे सस्ती कार कौन सी है ? सबसे अच्छी फॅमिली कार कौन सी है ? सस्ती कार कहा से ख़रीदे ? आइये जाने इन सब सवालों से जुडी खास जानकारी। कार की बात करें तो भारत का ऑटोमोबाइल मार्केट बहुत ही बदल गया है। यहां पर हर रेंज की कारें उपलब्ध हैं।
Maruti Alto K10 Cheap Car
अगर आपको एक ऐसी गाड़ी चाहिए जिसे बहुत मेंटेनेंस की जरूरत ना पड़े और आप आसानी से उसे 5 लाख से कम बजट में खरीद सकें तो मारुति ऑल्टो का ये मॉडल काफी अच्छा साबित हो सकता है। इसमें 998 सीसी का इंजन लगा हुआ है। एक पेट्रोल कार है जिसे आप 5 सीटर मान सकते हैं। हालांकि, ये लो फ्लोर कार है लेकिन इसकी पावर जरूरत के हिसाब से ही है। इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 658 किलोमीटर है। यह सबसे सस्ती कार में से एक है।
Renault Kwid Cheap Car
Renault Kwid में एक 0.8-लीटर यूनिट और एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक वैकल्पिक AMT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Renault Kwid कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपये है।
Hyundai Eon Cheap Car
Hyundai Eon कार के लुक्स थोड़े अलग हैं और इसमें आपको 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। इसके साथ ही इसमें फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32 लीटर की है। जहां तक सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5 लोग कंफर्टेबली बैठ सकते हैं। यह बहुत ही सस्ती कार है।
Bajaj Qute Cheap Car
बजाज क्यूट, इस कार में सीएनजी किट के साथ 217cc का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 13 bhp की पॉवर और 19 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.64 लाख रुपये है। इसमें 43 किलोमीटर तक की माइलेज मिलता है।
Datsun Redi GO Cheap Car
Datsun Redi कार शोरूम प्राइस 4 लाख से कम है और ये निसान ब्रांड की कार है जिसे भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। ये यंग लोगों के लिए डिजाइन की गई है। एक पेट्रोल कार है जिसे आप 5 सीटर मान सकते हैं। हालांकि, ये लो फ्लोर कार है लेकिन इसकी पावर जरूरत के हिसाब से ही है।
Read More – TVS FIERO 125CC 2023 मार्केट में टीवीएस फैरो का बोलबाला आरएक्स पर लगी चुप्पी कम कीमत नया अवतार
ERTIGA CNG: सीएनजी कार की बादशाह मारुती एर्टिगा के 3 वेरिएंट ने टोयोटा कार की मार्केट से की छुट्टी
India 5 Cheapest Car भारत की 5 सबसे सस्ती कार कम बजट में ज्यादा फायदा हर महीने धांसु सेल