HomeमनोरंजनWI vs IND 3rd T20 अब होग करो या मरो का मुलाबला,...

WI vs IND 3rd T20 अब होग करो या मरो का मुलाबला, हाथ से थोनि पड़ेगी सीरीज, जाने डिटेल 

WI vs IND 3rd T20 अब होग करो या मरो का मुलाबला, हाथ से थोनि पड़ेगी सीरीज, जाने डिटेल, जी हाँ भारत और वेस्टइंडीज  के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।  अब तक सीरीज में दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।  हार्दिक पांड्या की टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है अब टीम के पास आखिरी मौका है कि वो तीसरे टी20 मैच में पलटवार कर सीरीज को जींदा रखे। भारत की टीम अगर इस मैच को नहीं जीत पाती तो उसके लिए सीरीज का अंत यहीं हो जाएगा और भारत हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली टी20 सीरीज भी हार जाएगी।

1500x900 2092905 indian and west indies cricket team
WI vs IND 3rd T20 अब होग करो या मरो का मुलाबला, हाथ से थोनि पड़ेगी सीरीज, जाने डिटेल 

यह भी पढ़े:-Royal Enfield GT 650 इतनी शानदार बाइक होने के साथ ही यह कंपनी की सबसे महंगी बाइक में से एक होंगी जानिए क्या है इसमें खास

जाने सीरीज का अब तक का हाल

आप सभी को हम बताने जा रहे है भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले मैच में हार्दिक की टीम को ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में 4 रनों से हार मिली थी। साथ ही  इस मैच में वेस्टइंडीज ने 149 रन बनाए और भारत 145 रन ही बना पाई और मैच हार गई। इसके बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया।  प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भारत ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया

WI vs IND 3rd T20 अब होग करो या मरो का मुलाबला, हाथ से थोनि पड़ेगी सीरीज, जाने डिटेल 

यहाँ देख पाएंगे मैच 

जी आपकी जानकारी के लिए बता दिया जा रहा है की भारत और वेस्टडीज़ के बिच तीसरा टी20 मैच 08 अगस्त 2023 मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना में खेला जायेगा भारतीयसमयानुसार यह मैच शाम 8.00 बजे सुरु किया जायेगा जिसके आधे घंटे पहले टॉस होगा। एक ,मैच को दूरदर्शन स्पोर्ट चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाईव स्ट्रीमिंग jio cinbema app और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

WhatsApp Image 2022 08 02 at 2.48.21 PM 1
WI vs IND 3rd T20 अब होग करो या मरो का मुलाबला, हाथ से थोनि पड़ेगी सीरीज, जाने डिटेल
यह भी पढ़े:-Weather update 11 अगस्त के बाद इन राज्यों में बारिश से मचेगा कुहराम 24 घंटे अलर्ट  
WI vs IND 3rd T20 अब होग करो या मरो का मुलाबला, हाथ से थोनि पड़ेगी सीरीज, जाने डिटेल 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular