WI vs IND 3rd T20 अब होग करो या मरो का मुलाबला, हाथ से थोनि पड़ेगी सीरीज, जाने डिटेल, जी हाँ भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अब तक सीरीज में दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। हार्दिक पांड्या की टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है अब टीम के पास आखिरी मौका है कि वो तीसरे टी20 मैच में पलटवार कर सीरीज को जींदा रखे। भारत की टीम अगर इस मैच को नहीं जीत पाती तो उसके लिए सीरीज का अंत यहीं हो जाएगा और भारत हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली टी20 सीरीज भी हार जाएगी।
जाने सीरीज का अब तक का हाल
आप सभी को हम बताने जा रहे है भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले मैच में हार्दिक की टीम को ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में 4 रनों से हार मिली थी। साथ ही इस मैच में वेस्टइंडीज ने 149 रन बनाए और भारत 145 रन ही बना पाई और मैच हार गई। इसके बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया। प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भारत ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया
WI vs IND 3rd T20 अब होग करो या मरो का मुलाबला, हाथ से थोनि पड़ेगी सीरीज, जाने डिटेल
यहाँ देख पाएंगे मैच
जी आपकी जानकारी के लिए बता दिया जा रहा है की भारत और वेस्टडीज़ के बिच तीसरा टी20 मैच 08 अगस्त 2023 मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना में खेला जायेगा भारतीयसमयानुसार यह मैच शाम 8.00 बजे सुरु किया जायेगा जिसके आधे घंटे पहले टॉस होगा। एक ,मैच को दूरदर्शन स्पोर्ट चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाईव स्ट्रीमिंग jio cinbema app और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।