7-सीटर के सेगमेंट में Maruti Suzuki की नई Eeco फैमिली कार ने ऑटोसेक्टर में मचाया तहलका ,बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और तगड़ा लुक देख हर कोई कार लेने को बेकरार देश की नामी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी जल्द ही अपनी पसंदीदा कार Eeco को नए अवतार में उतार सकती है। कंपनी Eeco के पुराने मॉडल को कंटिन्यू कर नया मॉडल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि मारुति इस कार को त्योहारी सीजन में बाजाार में पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने नए मॉडल की Eeco में कई फीचर्स में भी बदलाव किया है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इस बारे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
कार का स्पेसिफिकेशन (car specification)
Maruti Eeco 2022 New Model मिली जानकारी के अनुसार अपकमिंग मॉडल में यूजर्स को एसी, पावर स्टियरिंग, स्टियरिंग एडजस्टमेंट और सीट एडजस्टमेंट जैसे शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। जबकि मौजूदा इको में पावर स्टियरिंग और स्टियरिंग हाइट एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स गायब हैं। इसलिए कंपनी नए मॉडल में एसी, पावर स्टियरिंग, स्टियरिंग एडजस्टमेंट और सीट एडजस्टमेंट जैसे कूल फीचर्स शामिल कर सकती है।
Maruti Suzuki Eeco के सेफ्टी फीचर्स (Safety Features of Maruti Suzuki Eeco)
नई ईको के इंटीरियर फीचर्स में आपको ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल, रीक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर (AC वेरिएंट में), नए बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे. वहीं, इंजन इमोबिलाइजर, इलुमिनाइज्ड हजार्ड स्विच, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर और विंडो के लिए चाल्ड लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर सहित 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
7-सीटर के सेगमेंट में Maruti Suzuki की नई Eeco फैमिली कार ने ऑटोसेक्टर में मचाया तहलका ,बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और तगड़ा लुक देख हर कोई कार लेने को बेकरार
कार की शोरूम प्राइस (car showroom price)
लेटेस्ट Eeco एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए स्टीयरिंग व्हील और AC-हीटर के लिए रोटरी कंट्रोल के साथ आती है. यह कार 5 पेंट स्कीम में उपलब्ध है. वहीं, मारुति इस वैन के 13 वेरिएंट्स की बिक्री करती है. इसमें 5 और 7 सीटर ऑप्शन के अलावा कार्गो, टूर और एम्बुलेंस प्लस मॉडल मिलते हैं. इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.10 लाख रुपए जबकि एम्बुलेंस वर्जन के लिए 8.13 लाख रुपए है.