HomeमनोरंजनTarak Mahta Ka Oolta chashmah मे जेठलाल को आ रही है, दयाबेन...

Tarak Mahta Ka Oolta chashmah मे जेठलाल को आ रही है, दयाबेन की याद, बोले-अब तो पांच साल हो गए

Tarak Mahta Ka Oolta chashmah मे जेठलाल को आ रही है, दयाबेन की याद, बोले-अब तो पांच साल हो गए, कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mahta Ka Oolta chashmah )का शो  हर घर में  देखने को मिलते हैं। लोगों के बीच इस शो(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah )को ज्यादा पसंद करते है कि इसका हर कलाकार दर्शकों के दिलों में बस गया है।
taarak mehta 1571417238 1
Tarak Mahta Ka Oolta chashmah मे जेठलाल को आ रही है, दयाबेन की याद, बोले-अब तो पांच साल हो गए
बीते काफी समय से यह शो अपनी स्टारकास्ट के छोड़कर जाने के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन कोई न कोई पुराना कलाकार इसे छोड़ रहा है तो फिर कोई नया आ रहा है। ऐसे में दर्शक अक्सर शो(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah )के पुराने कलाकारों को याद करते रहते हैं। इनमें सबसे ज्यादा अगर कोई आता है तो वह हैं शो (Tarak Mahta Ka Oolta chashmah) की जान मानी जाने वाली दयाबेन यानी दिशा वकानी। जहां दयाबेन के फैंस तो उन्हें याद करते ही हैं, वहीं उनके पति जेठालाल यानी ‘टप्पू के पापा’ को भी इन दिनों अपनी प्रिय पत्नी की याद सता रही है। यह हम नहीं बल्कि खुद दिलीप जोशी कह रहे हैं।

दयाबेन को याद कर रहे जेठालाल

Tarak Mahta Ka Oolta chashmah शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह सेट पर दयाबेन यान दिशा वकानी को मिस कर रहे हैं।

dishavakani2 1636365482 1
Tarak Mahta Ka Oolta chashmah मे जेठलाल को आ रही है, दयाबेन की याद, बोले-अब तो पांच साल हो गए

इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने कहा, एक कलाकार के तौर पर मुझे दया का किरदार याद आता है। काफी लंबे समय से दर्शकों ने दया और जेठा के मजेदार सीन्स का लुत्फ नहीं उठाया है। जब से दिशा जी गई हैं तब से वह हिस्सा और शो (Tarak Mahta Ka Oolta chashmah)का सबसे फनी पार्ट गायब है।”

दिलीप ने दयाबेन की वापसी पर कहा 

जब मीडिया ने  दिलीप जोशी से पूछा गया कि दयाबेन शो(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah) में कब वापसी कर रही हैं? तो इस पर जेठालाल ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह तो मेकर्स पर निर्भर करता है। वे तय करेंगे कि वे किसी नए को रिप्लेस करना चाहते हैं या नहीं। एक कलाकार के तौर पर मुझे दया का किरदार याद आता है। लंबे समय से आप सभी ने दया और जेठा के मजेदार सीन्स का लुत्फ उठाया है।

disha vakani resized
Tarak Mahta Ka Oolta chashmah मे जेठलाल को आ रही है, दयाबेन की याद, बोले-अब तो पांच साल हो गए

जब से दिशा जी गई हैं, वह हिस्सा, वह एंगल और वह फनी पार्ट गायब है। दया और जेठा के बीच की केमिस्ट्री शो(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah) से नदारद है। मैं जानता हूं लोग भी यही कह रहे हैं। देखते हैं क्या होता है, मैं हमेशा पॉजिटिव रहता हूं और हमारे निर्माता असित कुमार मोदी भाई हमेशा पॉजिटिव रहते हैं। तो आप नहीं जानते कि कब क्या हो जाए। कल किसने देखा।’

पांच साल से गायब हैं दयाबेन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah) पिछले 15 साल से हमारा मनोरंजन कर रहा है। ऐसे में इसके कलाकारों से लोगों का जुड़ाव होना लाजमी है, लेकिन पिछले काफी समय से इसके बहुत से कलाकारों ने शो(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah) को अलविदा कह दिया है।

g1 1561796988
Tarak Mahta Ka Oolta chashmah मे जेठलाल को आ रही है, दयाबेन की याद, बोले-अब तो पांच साल हो गए

इनमें दिशा वकानी से लेकर शैलेश लोढ़ा तक का नाम शामिल है। दिशा वकानी की कमी लोगों को पिछले पांच साल से शो में खल रही है। दिशा वकानी यानी दया बेन ने शो साल 2017 में छोड़ दिया था। बीच-बीच में दिशा की वापसी की खबरें खूब वायरल होती हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने रोल में वापसी नहीं की है।

यह भी पढे

Tarak Mahta ka Oolta chashama शो के सेट पर हुई मीडिया मीटिंग,असित मोदी ने सवालों के जवाब ,शो छोड़ने वाले सितारों की बकाया फीस को लेकरअसित मोदी का बयान

tarak mehta ka ooltah chashmah ये है दयाबेन के रियल बच्चे और उनकी रियल फॅमिली मेंबर्स आइए देखते है उनकी फ़ोटोस

Tarak Mehta तारक मेहता छोड़ नया बिजनेस आई डील लेकर ‘शार्क टैंक इंडिया’ पहुंचे जेठालाल, नमिता हुईं खुश, अमन ने उड़ाया मजाक

Tarak Mahta ka oolta chashamh को आखिर क्यों छोड़ा टप्पू (भव्य गाँधी ) ने ,राज अनादकत ने क्यू बोला-मै वापस आऊंगा

Tarak Mehta Ka Oolta Chashma शो में टप्पू का किरदार निभा रहे भव्य गाँधीऔर दिगंगना सूर्यवंशी से जुड़ गया नाम

Tarak Mahta Ka Oolta chashmah मे जेठलाल को आ रही है, दयाबेन की याद, बोले-अब तो पांच साल हो गए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular