दयाबेन को याद कर रहे जेठालाल
इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने कहा, एक कलाकार के तौर पर मुझे दया का किरदार याद आता है। काफी लंबे समय से दर्शकों ने दया और जेठा के मजेदार सीन्स का लुत्फ नहीं उठाया है। जब से दिशा जी गई हैं तब से वह हिस्सा और शो (Tarak Mahta Ka Oolta chashmah)का सबसे फनी पार्ट गायब है।”
दिलीप ने दयाबेन की वापसी पर कहा
जब मीडिया ने दिलीप जोशी से पूछा गया कि दयाबेन शो(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah) में कब वापसी कर रही हैं? तो इस पर जेठालाल ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह तो मेकर्स पर निर्भर करता है। वे तय करेंगे कि वे किसी नए को रिप्लेस करना चाहते हैं या नहीं। एक कलाकार के तौर पर मुझे दया का किरदार याद आता है। लंबे समय से आप सभी ने दया और जेठा के मजेदार सीन्स का लुत्फ उठाया है।
जब से दिशा जी गई हैं, वह हिस्सा, वह एंगल और वह फनी पार्ट गायब है। दया और जेठा के बीच की केमिस्ट्री शो(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah) से नदारद है। मैं जानता हूं लोग भी यही कह रहे हैं। देखते हैं क्या होता है, मैं हमेशा पॉजिटिव रहता हूं और हमारे निर्माता असित कुमार मोदी भाई हमेशा पॉजिटिव रहते हैं। तो आप नहीं जानते कि कब क्या हो जाए। कल किसने देखा।’
पांच साल से गायब हैं दयाबेन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah) पिछले 15 साल से हमारा मनोरंजन कर रहा है। ऐसे में इसके कलाकारों से लोगों का जुड़ाव होना लाजमी है, लेकिन पिछले काफी समय से इसके बहुत से कलाकारों ने शो(Tarak Mahta Ka Oolta chashmah) को अलविदा कह दिया है।
इनमें दिशा वकानी से लेकर शैलेश लोढ़ा तक का नाम शामिल है। दिशा वकानी की कमी लोगों को पिछले पांच साल से शो में खल रही है। दिशा वकानी यानी दया बेन ने शो साल 2017 में छोड़ दिया था। बीच-बीच में दिशा की वापसी की खबरें खूब वायरल होती हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने रोल में वापसी नहीं की है।
यह भी पढे
Tarak Mahta Ka Oolta chashmah मे जेठलाल को आ रही है, दयाबेन की याद, बोले-अब तो पांच साल हो गए