Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दिशा वकानी को ‘ए पागल औरत’ बोलने पर मुश्किलों में फंस गए थे जेठालाल, खुद बताया था किस्सा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दिशा वकानी को ‘ए पागल औरत बोलने पर मुश्किलों में फंस गए थे जेठालाल, खुद बताया था किस्सा तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इतना फेमस हो चुका है। दिलीप जोशी पिछले कई सालों से छोटे व बड़े पर्दे का हिस्सा रहे हैं। सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपने किरदार जेठालाल से पॉपुलर दिलीप पिछले 13 सालों से इस धारावाहिक में काम कर रहे हैं। अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के कारण उन्होंने तमाम दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके दिलीप जोशी से जुड़ी खास बातें।
वहीं जेठालाल (Jethalal) अक्का दिलीप जोशी (Dilip Joshi) शो की वजह से करोड़ों की फैन फॉलोइंग बना चुके हैं। एक इंटरव्यू में जेठालाल ने दिशा वकानी से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा- शुरूआती दिनों में जेठा, दिशा को पागल औरत कहते हुए नज़र आते थे। हालांकि ये उनका खुद का ही इम्प्रोवाइज़ किया हुआ डायलॉग है।
खुद इंप्रोवाइज किया था ये डायलॉग तारक मेहता के शुरुआती दिनों में जेठालाल अपनी पत्नी दयाबेन को ‘ए पागल औरत’ कहते नजर आते थे। हालांकि, बाद में इस डायलॉग को हटा दिया गया था। दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये डायलॉग उन्होंने खुद ही इंप्रोवाइज किया था। वो बताते हैं कि कई बार दिशा वकानी जिस तरह सेट पर रिएक्ट करती थीं, उन्हें देखकर सीन करते-करते उनके मुंह से अपने आप ही निकल गया ‘ए पागल औरत।’ मतलब ‘क्या कुछ भी बोल रही है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दिशा वकानी को ‘ए पागल औरत’ बोलने पर मुश्किलों में फंस गए थे जेठालाल, खुद बताया था किस्सा
इस कारण फंस गए थे विवाद
वो बताते हैं कि इस डायलॉग को उन्होंने बेहद हल्के मोड में बोला था। लेकिन इस पर काफी विवाद मच गया, कई महिला संगठनों ने इस पर काफी बवाल मचाया था। हालांकि, उन्होंने बताया था कि इस डायलॉग के पीछे उनकी मंशा किसी को दुख पहुंचाने या आहत करने की नहीं थी। वो किसी को नीचा दिखाने या ठेस पहुंचाना नहीं चाहते थे।
रियल लाइफ में जेठालाल की ‘दयाबेन’ का नाम जयमाला जोशी है। दोनों की शादी को 20 साल से भी ज्यादा हो गए हैं। उनके दो बच्चे हैं। बेटी का नाम नियति है और बेटे का नाम ऋत्विक है। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में सबसे ज्यादा फीस दिलीप जोशी को ही मिलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें प्रति एपिसोड डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फिर कौनआया टप्पू का किरदार निभाने ,आय जानते है
दिशा पटानी का बॉयफ्रेंड लड़की के साथ बना रहा था संबंध, Disha ने पकड़ा था रंगे हाँथ, हुआ ब्रेकअप
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दिशा वकानी को ‘ए पागल औरत’ बोलने पर मुश्किलों में फंस गए थे जेठालाल, खुद बताया था किस्सा