HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा बॉय को मिल गई उसकी...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा बॉय को मिल गई उसकी बावरी?फिर शुरू होगी बाघा की लव स्टोरी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahतारक मेहता का उल्टा चश्मा में बावरी का किरदार कौन निभाएगा इस पर सस्पेंस बना है। मोनिका भदोरिया ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था। इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया था। वहीं खबर है कि शो के मेकर्स ने मोनिका का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक से बढ़ कर एक हंसाने वाले किरदार हैं। बाघा शो में कुछ वक्त से अकेले दिखा दे रहा था। लेकिन अब खबरें हैं कि बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी वापस आ सकती है।

tmkoc landscape thumbnail ep1959
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा बॉय को मिल गई उसकी बावरी?फिर शुरू होगी बाघा की लव स्टोरी

अब बावरी का किरदार कौन निभाएगा इस पर सस्पेंस बना है। मोनिका भदोरिया ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था। इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया था। वहीं खबर है कि शो के मेकर्स ने मोनिका का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।दरअसल शो में दिखाया गया था कि जेठालाल बागा और नट्टू काका के घर जाता है। जेठा वहां जाकर बाघा बॉय से पूछता है। कि बावरी कहां है? तो वह जेठा को बताता है कि बावरी लंदन गई है। मेकओवर के लिए। जल्दी ही वो वापस आएगी। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बागा बॉय की गर्लफ्रेंड बावरी लंदन से वापस आने वाली है। यानी शो में नए एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है। फिलहाल इस बारे में कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

27 07 2020 bavri 20557521
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा बॉय को मिल गई उसकी बावरी?फिर शुरू होगी बाघा की लव स्टोरी

 

इससे पहेल भी जब मेकर्स ने सोनू कैरेक्टर के लिए नए एक्ट्रेस चुनी थी तो उनकी एंट्री भी धमाकेदार तरह से कराई थी। सोनू के बारे में बार बार हर किसी से शो में बात कराई जा रही थी, ताकि दर्शकों के मन में और उत्सुकता बने।अभी बावरी के लिए भी ऐसा ही बज क्रिएट किया जा रहा है। अब देखना ये है।  कि क्या शो में वाकई नई बावरी आने वाली है। अगर हां तो कौन है वो नया चेहरा जो हमें शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखने को मिलेगा? जानने के लिए शो का नया एपिसोड देखना जरूरी है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा काफी समय के बाद बिल्कुल सही बदलाव। शो सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये शो लगभग 15 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है।

taarak 655348206 sm
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा बॉय को मिल गई उसकी बावरी?फिर शुरू होगी बाघा की लव स्टोरी

 

 

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah की किरदार रोशन भाभी बॉलीवूड की दो बड़ी फिल्म मे नजर आई

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा की बावरी की होगी एंट्री ,आते ही भेज दिया ब्रेकअप मेसेज

taarak mehta ka ooltah chashmah (tmkoc) तारक मेहता के बाघा की रियल पत्नी है इतनी सुंदर की बबीताजी भी उनके सामने क्या है आइए जाने

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma में टप्पू से टुटा भिड़े का ट्यूशन बोर्ड ,जाने क्या होग टप्पू का हाल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा बॉय को मिल गई उसकी बावरी?फिर शुरू होगी बाघा की लव स्टोरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular