Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah में क्या तुम करोगी जेठालाल से शादी पति के सामने बबिता हुई शर्म से पानी-पानी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फैंस काफी पसंद करते हैं। यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। गोकुलधाम सोसाइटी में हर किरदार अपने में अनूठे और अलग हैं। लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा फैंस जेठालाल और बबीता के बीच चलने वाली प्यार भरी कहासुनी को देखना पसंद करते हैं। जेठालाल, बबीता से प्यार करता है लेकिन चाहकर भी उससे अपने प्यार का इजहार नही कर सकता।
गोकुलधाम सोसाइटी में कई बार ऐसा मौके आते हैं। जब जेठालाल बबीता जी से अपने दिल की बात कहते-कहते रुक जाता है। लेकिन एक बार गोकुलधाम सोसाइटी में कुछ ऐसा होता है जिससे जेठालाल की खुशी का कोई ठीकाना ही नही रहता।
दरअसल बबिता, बाघा के ससुर के सामने जेठालाल की तारीफों के कसीदे पढ़ रही होती है। बबीता कहती है कि जेठलाल जेसा पति पाना हर लड़की का सपना होता है। जेठालाल जी बेहद अच्छे इंसान हैं कोई भी इनकी पत्नी बनकर खुश रहेगी।
बबीता, जेठालाल की तारीफ कर ही रही होती है। कि इतने में बावरी की मां उससे सवाल पूछते हुए कहती है कि अगर जेठालाल इतना अच्छा हो तो क्या तुम करोगी इससे शादी। इस दौरान बबीता का पति अय्यर वहीं पर मौजूद रहता है एक पल के लिए बबीता सोच में पड़ जाती है कि क्या जवाब दें। वहीं पास में खड़ा जेठालाल ये सब सुनकर मन ही मन खुश हो रहा होता है कि हो न हो बबीता उसकी इज्जत तो करती है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah में क्या तुम करोगी जेठालाल से शादी पति के सामने बबिता हुई शर्म से पानी-पानी
जेठालाल की खुशी पर उस वक्त ग्रहण लगता है। जब अय्यर कहता है। कि बबीता क्यों जेठालाल से शादी करेगी उसकी तो पहले ही मुझसे शादी हो चुकी है। बबिता द्वारा इस कदर जेठालाल का साथ देने से एक बात तो साफ होती है कि उसके दिल में भी जेठालाल के लिए इज्जत है। ऐसा पहली बार नही है। कि बबीता ने जेठालाल का साथ दिया हो। हर मौके पर बबीता जेठालाल के साथ खड़ी हुई नजर आई है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah में क्या तुम करोगी जेठालाल से शादी पति के सामने बबिता हुई शर्म से पानी-पानी