मध्यप्रदेश में अब ट्रैन से भोपाल का सफर मात्र 1 घंटे में ,इन जिलों में बिछेगी 262km की रेलवे लाइन ,रेल किराया भी लगेगा कम भारतीय रेल मध्य प्रदेश के लोगों को नई सौगात देने जा रही है. इसके तहत भोपाल से रामगंजमंडी तक रेल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इसके पूरा होने के बाद मध्य प्रदेश के लोग आसानी से राजस्थान आ और जा सकेंगे
किराया लगेगा कम (rent will be less)
दोनों प्रदेशों के यात्रियों के लिए यात्रा करना और भी सुलभ व आरामदायक तो होगा ही, साथ ही यात्रा में लगने वाले समय की भी बचत होगी. किराए में कमी आने से लोगों को आर्थिक बचत भी होगी. किराए में करीब 100 रुपए की कमी आने के अलावा यात्रा समय भी कम लगेगा.
भोपाल से जुड़ेगी यह जिलों की रेलवे लाइन (Railway line of these districts will be connected to Bhopal)
हम बात कर रहे हैं भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन की, ये रेल लाइन मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, कुरावर, श्यामपुर, दोराहा, मुबारकगंज, निशातपुरा होते हुए भोपाल पहुंचेगी, अभी ब्यावरा से भोपाल जाने के लिए लोगों के पास एक मात्र बस का सहारा है, बस से भोपाल जाने में यात्रियों को 3 से साढ़े तीन घंटे का टाइम लगता है, जबकि इस नई रेल लाइन के शुरू होने से महज 1.5 घंटे में ही यात्री ब्यावरा से भोपाल पहुंच जाएगा। ऐसे में सीधे 2 घंटे का समय बचेगा।
वहीं दूसरी तरफ ये रेल लाइन राजगढ़ से खिलचीपुर होते हुए भोजपुर, घाटोली, इकलेरा, जूनाखेड़ा, झालरापाटन होते हुए रामगंजमंडी पहुंचेगी। इस कारण इस ट्रेन से मध्यप्रदेश सहित राजस्थान के यात्रियों को भी बहुत फायदा होगा।
मध्यप्रदेश में अब ट्रैन से भोपाल का सफर मात्र 1 घंटे में ,इन जिलों में बिछेगी 262km की रेलवे लाइन ,रेल किराया भी लगेगा कम
नई रेलवे लाइन से क्या होंगे फायदे यात्रियों को (What will be the benefits of the new railway line to the passengers)
- मध्यप्रदेश से राजस्थान के बीच की दूरी कम होगी।
- डेली अपडाउन करने वाले लोगों को बस की झंझट से मुक्ति मिलेगी।
- सफर आरामदायक होगा और बस की अपेक्षा ट्रेन में कम किराया लगेगा।
- डेली अपडाउन करने वाले यात्री व स्टूडेंट्स मासिक पास के माध्यम से सफर कर सकेंगे।
- ट्रेन का सम्पर्क सीधे राजधानी से होने के कारण जिले के लोकल उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा।
- व्यापार व्यवसाय बढ़ेगा।
- सरकारी काम से राजधानी भोपाल जानेवाले अधिकारियों कर्मचारियों को भी भोपाल पहुंचने में कम समय लगेगा।
- चूंकि राजगढ़ जिले में मेडिकल सुविधा भी कमजोर है, इस कारण जिले से अधिकतर लोग इलाज कराने भी भोपाल जाते हंै, उन्हें भी इस नई रेल लाइन से आवाजाही करने में समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
- जिले के सैंकड़ों स्टूडेंट्स भोपाल में विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें अभी आवाजाही करने में पैसा भी किराये के रूप में अधिक देना पड़ता है और समय भी अधिक लगता है। वह भी बचत होगी।