HomeTrending जानिए ग्वार के टॉप प्रमाणित ग्वार बीज की वैरायटी - gawar...

[ ग्वार की उन्नत किस्में 2022 ] जानिए ग्वार के टॉप प्रमाणित ग्वार बीज की वैरायटी – gawar ki unnat kisme

बाजार मंडियों में ग्वार को अच्छा भाव मिलने से किसानों में ग्वार की खेती में रूचि तेजी से बढ़ रही है | कई प्रगतिशील किसान अधिक उत्पादन वाली किस्मों के बीजो की खेती करके मुनाफा कमा रहे है |  ग्वार एक प्रकार से खरीफ की फसल है, जो राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सर्वोधिक की जाती है | यदि आप ग्वार की खेती से अच्छा लाभ कमाना चाहते है तो आपके लिए यह जानकारी अच्छी साबित होगी |

ग्वार-की-उन्नत-किस्में

आज हम बात करेंगे देश में सिंचित और असिंचित अवस्था में ग्वार की उन्नत किस्में जो प्रमाणित और बेहतर उपज परिणाम देती है –

टॉप 10 ग्वार की उन्नत किस्में – Top 10 Guar Improved Varieties –

आज के समय ग्वार की कई प्रमाणित बीज वैराईटीयां, जिन्हे चारे, दाने और हरी फलियों के रूप में खेती कर सकते है, आज हम बात करेंगे ग्वार दाने/बीज उत्पादन के रूप में उन्नत बीज किस्मों के बारे में – निचे दी गई सभी उन्नत बीज काफी किसानों की पसंद और अनुभव से जुडी है, इसका उत्पादन आपकी खेत की मिटटी और उपजाऊपन के कारण थोडा बहुत घट और बढ़ सकता है –

ग्वार की सबसे अच्छी किस्मों के नाम ग्वार बीज का विवरण और विशेषता
शक्ति -1  शक्ति एग्रो टेक कम्पनी द्वारा ग्वार का यह प्रमाणित बीज अनेक शाखाओ वाला होता है | ग्वार गम की मात्रा भी काफी अच्छी होती है | फसल में लगने वाले रोगों के प्रति काफी सहनशील किस्म है | जल्दी पकने वाली किस्म जो 60 से 75 दिन में पककर तैयार हो जाती है, उत्पादन की बात करने तो ओसतन 7 से 9 क्विंटल / एकड़ देखा जा सकता है |
टाइगर ग्वार सीड्स शक्ति सीड्स कम्पनी का यह वैराईटी अधिक शाखाओ और अधिक फैलाव वाली ग्वार किस्म है | इस किस्म के दाने गोल चमक और वजनदार होते है | जड़ गलन, झुलसा, ब्लाईट जैसे रोगों के प्रति उच्च सहनशील किस्म है | लम्बी अवधि के साथ पकती है जिसका 100 से 110 का समय लग जाता है | अधिकतम उपज के साथ 7 से 10 क्विंटल / एकड़ पैदावार देखने को मिलती है | सभी प्रकार की मिटटी में उपयुक्त मानी गई है | 
सुपर एक्स -7 इस किस्म के पौधो की उचाई 90 से 100 सेंटीमीटर मानी जाती है | देश में सिंचित और असिचित अवस्था दोनों में की जा सकती है | इस किस्म को पकने में 80 से 100 दिन का समय लग जाता है | इसका ओसत उत्पादन 6 से 8 क्विंटल / एकड़ देखा जा सकता है | यह बीज किस्म ब्लाईट, जड़ गलन जैसें रोग के प्रति सहनशील होती है |
एच जी -365  अनेक शाखाओ के साथ फैलने वाली यह किस्म प्रमाणित उन्नत किस्म है | 60 से 70 जल्दी से पकने वाली किस्म है | पैदावार की बात करें तो 18-20 क्विंटल / हेक्टेयर लिया जा सकता है |
गोपी दीपक सीड्स कम्पनी का यह ग्वार बीज खरीफ फसल में सिंचित और असिंचित अवस्था में बुवाई कर सकता है | फसल पकने की अवधि बुवाई से 80 से 90 दिन की होती है | इसकी उपज में अधिक गम की मात्रा पाई जाती है | गोपी ग्वार बीज का प्रति एकड़ पैदावार 5 से 7 क्विंटल / एकड़ लिया जा सकता है | 
आर जी सी-1066 ग्वार की यह किस्म भी काफी समय से किसान की पसंद बनी हुई है | 70 से 80 दिनों की मध्यम अवध में पकने वाली लगभग सभी रोगों से के प्रति सहनशील किस्म है |  प्रति हेक्टेयर से 15-18 क्विंटल तक लिया जा सकता है |
लीडर जयनित सीड्स रेतीली और हलकी मिटटी में महत्वपूर्ण किस्म मानी गई है, जिसके बेहतर परिणाम देखे गए | इस किस्म के बाजार में अच्छे भाव देखने को मिलते है | एक शाखा में इसकी पौध चलती है फलिया पौधे के निचे से लेकर ऊपर तक लगती है | इस किस्म के पकने की अवधि 75 से 90 दिन की होती है | उत्पादन की बात करें तो 5 से 7 क्विंटल / एकड़ देखा जाता है |
आरजीसी 1017 यह किस्म भी फसल में लगने वाले लगभग सभी रोगों से मुक्त प्रमाणित किस्म है | फसल पकने की अवधि 90 से 100 की मानी जाती है | कम वर्षा वाले क्षेत्रों में भी 10-14 क्विंटल/हैक्टेयर उपज दे देती है |
तुलसी ग्वार बीज दीपक बायोसीड्स कम्पनी की और से यह किस्म भी किसानो की पसंद बनी हुई है | इस को सिंचित और असिंचित दोनों परिस्थतियों में लगा सकते है | फसल को पकने में 80 से 90 दिन का समय लगता है | 6 से 8 क्विंटल / एकड़ तक उत्पादन होता है |
आर जी सी -1003 ग्वार का यह प्रमाणित बीज जल्दी से पकने वाली किस्म की श्रेणी में आता है | ब्लाईट, जड़ गलन रोग के प्रति उच्च सहनशील जिसकी प्रति हेक्टेयर 15-18 क्विंटल पैदावार ली जा सकती है |
gawar-ki-unnat-kisme

ग्वार की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है?

लीडर ग्वार सीड्स, आरजीसी 417, तुलसी ग्वार बीज, आरजीसी 197, शक्ति -1, मरू ग्वार, टाइगर ग्वार सीड्स, सुपर एक्स -7, एफएस 277, सुपर एक्स -7, गोपी, दुर्गापुरा सफ़ेद, एच जी -365 आदि ग्वार के अच्छे बीज माने गये है |

ग्वार बुवाई बीज दर प्रति एकड़ ?

किसान यदि बीज यानि गम, मंडियों में बेचने के लिए फसल की बुवाई करता है तो 8 से 10 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज दर रख सकते है |

यह भी पढ़े –

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular