IGNOU June TEE Admit Card 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, (IGNOU) ने जून टर्म एंड एग्जाम June TEE 2022 के लिए सभी कोर्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार टीईई परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं वें अपना एडमिट कार्ड ignou.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को अपनी लॉगिन डिटेल्स की दर्ज करनी होगी. टर्म एंड परीक्षा 22 जुलाई से 05 सितंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी.
IGNOU June TEE Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
अब होमपेज पर दिख रहे हॉल टिकट के लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक क्रेडेंशियल 9 या 10 अंकों की नामांकन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपना कोर्स चुनें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
उम्मीदवारों को अपने टीईई हॉल टिकट के साथ परीक्षा केंद्र तक जाना होगा, बिना प्रवेश पत्र के छात्रों को सेंटर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के समय से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा. एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी जरूरी दिशानिर्देश जरूर चेक कर लें.
छात्रों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इग्नू ने एक हेल्प डेस्क भी बनाया है. हेल्पडेस्क से छात्र एडमिट कार्ड डाउलोड करने में किसी भी तरह की समस्या होने या फिर परीक्षा केंद्र से जुड़ी समस्या का समाधान पूछ सकते हैं.