HYUNDAI CRETA 2023 : मार्केट मे भौकाल मचा रही है ये हुंडई की क्रेटा और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ सबकी सिटी बीटी करी गुलएसयूवी खरीदने वालों की पहली चॉइस हुंडई क्रेटा अब नए अवतार में आ गई है जिसमें कई सारे नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। जी 2023 हुंडई क्रेटा की कीमत का खुलासा हो चुका है। हुंडई क्रेटा और यह पुराने मॉडल के मुकाबले 45 हजार रुपये महंगी होचुकी है।
Hyundai Creta मार्केट मे भौकाल मचा रही है ये हुंडई की क्रेटा और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ सबकी सिटी बीटी करी गुल क्रेटा फेसलिफ्ट का इंतजार कर रहे लोगों को अब और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा और फिलहाल कंपनी ने क्रेटा के 2023 मॉडल में कंपनी ने 2 इंजन ऑप्शन के साथ ही बेहतर सेफ्टी फीचर्स के लैस कर बाजार में उतर चुकी है। इन सबमें सबसे खास बात यह है कि 2023 क्रेटा के सभी मॉडल में अब 6 एयरबैग मिलेंगे।
https://www.mpmandibhav.com/honda-shine-bike/
HYUNDAI CRETA NEW FEATURE
2023 हुंडई क्रेटा की नई खूबियों की बात करें तो कंपनी ने नई क्रेटा के सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, सभी डिस्क ब्रेक, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स और ISOFIX समेत कई और सुविधाएं देखने को मिलेंगी। Hyundai Creta मार्केट मे भौकाल मचा रही है ये हुंडई की क्रेटा और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ सबकी सिटी बीटी करी गुल अब इसमें सिर्फ दो इंजन रह गए हैं।
इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 6,300 आरपीएम पर 113 बीएचपी की पीक पावर और 4,500 आरपीएम पर 143.8 एनएम अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम रहेगी है। जबकि डीजल इंजन 4,000 आरपीएम पर 114 बीएचपी की पीक पावर और 1,500-2,750 आरपीएम के बीच 250 एनएम का पीक टॉर्क देता है। यह बहुत ही धमाकेदार offers के साथ मिल रही है।
HYUNDAI CRETA ENGINE
Hyundai Creta मार्केट मे भौकाल मचा रही है ये हुंडई की क्रेटा और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ सबकी सिटी बीटी करी गुल हुंडई के लिए उसकी क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी काफी सक्सेसफुल प्रोडक्ट रही है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी भी हाल ही में हुंडई ने अपनी क्रेटा को अपडेट किया गया है हालांकि ऐसा करने पर कंपनी ने इसके सबसे पावरफुल इंजन को बंद कर दिया है।
Hyundai Creta मार्केट मे भौकाल मचा रही है ये हुंडई की क्रेटा और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ सबकी सिटी बीटी करी गुल अभी तक यह एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल में आती थी। अब कंपनी ने टर्बो पेट्रोल ऑप्शन को हटा दिया है।
HYUNDAI CRETA PRICE
नई हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट्स के दाम अब 10.84 लाख रुपये से लेकर 18.34 लाख रुपये आपको शोरूम मे मिल रही हैं। वहीं, डीजल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस अब 11.89 लाख रुपये से लेकर 19.13 लाख रुपये तक हो गई है। जहां पेट्रोल वेरिएंट्स के सभी मॉडल 20 हजार रुपये महंगे हुए हैं, वहीं डीजल वेरिएंट्स अब 45 हजार रुपये तक महंगे हो गए हैं। Hyundai Creta मार्केट मे भौकाल मचा रही है ये हुंडई की क्रेटा और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ सबकी सिटी बीटी करी गुल शानदार फीचर के साथ खरीदे जल्द ही।
ALSO READ –
Hyundai Verna 2023 नए अवतार में हुई लांच ,एडवांस सेफ्टी फीचर्स और पावर फुल इंजन से अपडेट हुई
HYUNDAI CRETA 2023 धांसू फीचर के साथ शानदार लुक में पेश है आपकी पसंदिता HYUNDAI जानिए इसकी खासियत