तारक महत्ता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के हुस्न की कातिलाना जेठालाल की बबीताजी 18 साल पहले कैसी दिखती थी आइए जाने कैसी थी हुस्न की कातिलाना तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का लंबे समय चलने वाला शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)है। यह शो(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 14 सालों से दर्शकों के मनोरंजन और हसने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल से लेकर दयाबेन और पोपटलाल तक शो का हर किरदारों एक अलग ही अपना अंदाज है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सारे किरदारों में से एक किरदार है मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी को लोग बबीता जी के सिर्फ किरदार पर ही नहीं बल्कि हॉटेनश और उनके ग्लैमर लुक पर भी पसंद कर रहे हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबिता जी का किरदार निभा रही मुनमुन दत्ता 18 साल पहले कैसी दिखती थी जेठालाल की हुस्न की कातिलाना बबीताजी यानि मुनमुन दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में सीरियल हम सब बाराती से की शुरू थी। जिसकी एक झलक उनके अपने फैंस को दिखाईगई थी। और एक्टिंग के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वह आए दिन अपने लेटेस्ट तस्वीरों के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें भी शेयर करते रहती हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी की बबीताजी ने इसी बीच अपनी यादों का पिटारा खोला है और बहुत सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी की बबीताजी इनकी तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना आपके लिए काफी मुश्किल होगा।
यह भी पढ़े
Munmun Dutta ( Babita ji) फोटोग्राफर्स पे फूटा मुनमुन दत्ता गुस्सा ,दिया करारा जवाब
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah की किरदार रोशन भाभी बॉलीवूड की दो बड़ी फिल्म मे नजर आई
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबिता जी का किरदार निभा रही मुनमुन दत्ता 18 साल पहले कैसी दिखती थी ?आय जानते है