Hot Web Series: इन वेब सीरीज में भर भर कर डाले गए हैं गंदे सींस,वीडियो देखते समय जरूर लगा ले घर की कुंडी
Hot Web Series: कोरोना महामारी के वक्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ गया है। अब लोग मोबाइल पर कभी भी, कहीं भी परिवार के साथ वेब सीरीज और फिल्में देख सकते हैं। हालांकि कुछ वेब सीरीज बेहद बोल्ड होती हैं। जिन्हें आप सबके साथ बैठकर नहीं देख सकते है। इन वेब सीरीज की हॉट सीन्स के चलते सबके सामने नहीं देखी जा सकती है। आइए आइए जानते हैं उन ओटीटी वेब सीरीज के बारे में।
लस्ट स्टोरीज (Lust Stories)
नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज में कियारा आडवाणी के सीन को कौन भूल सकता है। एक्ट्रेस के सिर्फ एक सीन ने वेब सीरीज को फैंस के लिए यादगार बना दिया।
मिर्जापुर (Mirzhapur)
एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर में बोल्ड सीन दिए हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी हॉटनेस सेदर्शकों का दिल जीत लिया।
चरित्रहीन (Charitraheen)
नैना गांगुली ने वेब सीरीज चरित्रहीन में धूम मचा दी थी। जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। उन्होंने कातिलाना अंदाज से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
आश्रम (Aashram)
आश्रम सबसे हिट वेब सीरीज है। इस सीरीज में एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने कमाल के बोल्ड सीन दिए थे। वहीं आश्रम की एक ओर अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने हॉट सीन दिए थे। उन्हें इंडस्ट्री का रातोंरात चेहरा बना दिया।
फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please)
सयानी गुप्ता ने मिलिंद सोमन के साथ वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज में अपने एक्ट्रिंग से फैंस का दिल जीत लिया।