New Delhi: कभी जिस्म बेचने का धंधा कर रही एश्ले क्लार्क हफमैन ( Ashley Clark Huffman) का मानना है कि जब वो इस गंदे कामो में फंसी थी तब उसने मज़बूरी में लगभग 16 हजार मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे.
अब वो शादी करने जा रही है और उसके मंगेतर को बीतें वक्त को लेकर गिला सिकवा नहीं है. सेक्सवर्कर की लाइफ (Life Of Sex Worker) काफी चुनौतीपूर्ण होती है. दुनिया की कई महिलाएं मज़बूरी में इस गंदे काम को करने के लिए विवश हो जाती है. वहीं कुछ केवल अपने शौक के लिए भी इसे प्रोफेशन के तौर पर चुनती हैं.
कुछ देशों में प्रॉस्टिट्यूशन लीगल (Places Where Prostitution Is Legal) है जबकि कुछ देशो पर इसपर प्रतिबंध भी लगा है. सोसाइटी के सामने भी सेक्सवर्कर्स को इज्जत नहीं मिल पाती. लेकिन अब सोशल मीडिया पर कई सेक्सवर्कर्स अपनी जिंदगी और अपनी विवशताओं को लोगो के साथ शेयर किया है. उन्ही में से एक हैं एश्ले.
टिकटोक पर @trashley_anonymous नाम से मौजूद एश्ले लोगों के साथ अपनी जिंदगी की कहानी शेयर करती रहती हैं. उन्होंने पिछले कुछ टाइम पहले इस गंदे काम को छोड़ने के बाद अब सामान्य औरत की तरह की जिंदगी बितानी शुरू की है. उसने लोगों को कहा कि सेक्सवर्कर के रूप में उसकी लाइफ कैसी थी?
एश्ले ने अपने एक दावे से सबको चौंका दिया है. उसने बताया कि सेक्सवर्कर के रूप में काम करते हुए उसने लगभग 16 हजार मर्दों के साथ संबंध बनाया. लेकिन अब उसने ये धंधा उसने हमेशा ले लिए छोड़ दिया है और जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही है. मंगेतर की सोच पर गर्व एश्ले ने लोगों को बताया कि अपने अतीत को लेकर उसे कोई पछतावा नहीं है. आज वो इसे छोड़ चुकी है और अपने मंगेतर के साथ बहुत खुश है. कुछ टाइम बाद वो दोनों शादी करने वाले हैं.
एश्ले के मंगेतर को इस बात से कोई लेना देना नहीं है कि उसकी होने वाली पत्नी शादी से पहले 16 हजार लोगों के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी है. इस बात को उसने हाल ही में अपने मंगेतर के साथ शेयर किया. पहले एश्ले को लगता था कि शायद ये बात उसकी लाइफ में तूफ़ान ले आएगा. लेकिन अपने मंगेतर के जवाब को सुनकर वो हैरान रह गई. उसने एक वीडियो के माध्यम से लोगों के साथ इस ख़ुशी को बांटा है, जिसमें वो ख़ुशी से डांस करती दिखाई दी है. पहले की जिंदगी की बात करे तो एश्ले ने २० साल तक इस इंडस्ट्री में काम किया. इस बीच उसने 16 हजार लोगों से संबंध बनाए. अपने एक्सपीरियंस के बारे में एश्ले बताती है कि उससे रातों को सोया नहीं जाता था. उसमे चाहत भी खत्म होने के कगार पर थी. उसके अंदर से की चाहत खत्म हो गई थी. उसने कभी सोचा भी नहीं था कि से उसे एकबार फिर प्यार होगा और वो कभी खुश भी होगी. लेकिन उसके मंगेतर ने उसे जीने का मकसद बता दिया. हाल ही में उसने अपने मंगेतर से अपने पास्ट के कनेक्शन का नंबर शेयर किया. लेकिन उसके मंगेतर ने ये जानने के बाद उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
इंडस्ट्री छोड़ने के बाद एश्ले अब सामान्य जिंदगी जी रही है. उसने सशल मीडिया पर लोगों के साथ सेक्सवर्कर के तौर पर हुए एक्सपीरियंस को लोगो के साथ बांटा. शादी का एलान करने का वीडियो शेयर करते ही उनके कई फॉलोवर्स को इस खबर से बहुत ही ख़ुशी हुई. लोगों को इस बात की ख़ुशी है कि अब जाकर उसे कोई सच्चा प्यार करने वाला मिला है.कई लोगों ने एश्ले को बेहतरीन भविष्य की बधाइयाँ भी दी.
महत्वपूर्ण खबरे.
Petrol Diesel सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, चेक कर लें अपने शहर के भाव
Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
Sariya ke bhav : अभी नहीं तो कभी नहीं, इतने सस्ते मिल रहे हैं सरिया-सीमेंट-ईंट, फटाफट बनवाएं मकान
New Web Series 2022: दूसरे मर्दो के साथ पत्नी बनाती थी संबंध, ऐसे खुल गया फिर दोनों का राज
Top Web Series – अगर घर में अकेले हो तो जरूर देखे ये वेब सीरीज, गंदे सीन की भरमार
Bold Web series : Mx player पर कभी न देखे परिवार के साथ ये 6 वेब सीरीज, बोल्ड सीन्स की है भरमार