HomeTrendingमर्यादा तार-तार: युवती को पता चला नपुंसक है पति, तभी डीएसपी ससुर...

मर्यादा तार-तार: युवती को पता चला नपुंसक है पति, तभी डीएसपी ससुर बोला- कोई बात नहीं, बेटे की कमी मैं पूरा करूंगा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पीड़ित युवती की शिकायत पर पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें कि युवती को शादी के पता चला कि उसका पति नपुंसक है। इसकी शिकायत पर ससुर ने भी अमर्यादित व्यवहार किया।
हरदोई जिले में एनआरआई पति के नपुंसक होने और सभी ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामला मारपीट और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में पंजीकृत किया गया है।
रिपोर्ट में पति के अलावा सास, ससुर, ननद और ननदोई को नामजद किया गया है। बता दें कि वर्ष 2019 में शहर के धर्मशाला रोड निवासी एक युवती की मैट्रीमोनी एप के माध्यम से इंदौर मध्य प्रदेश के प्रखर मिश्रा से शादी तय की गई थी। फरवरी 2020 में दोनों परिवारों की रजामंदी से उनकी कोर्ट मैरिज हुई।
इसके बाद युवक और उसका परिवार इंदौर चला गया। युवती यहीं अपने परिवार के साथ रही। वर्ष 2021 में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों का विवाह हुआ। युवती का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों के बाद प्रखर के परिवार की तरफ से दहेज की मांग होने लगी। बातचीत चल ही रही थी कि युवक अमेरिका में जाकर रहने लगा।
कुछ समय बाद वह भी अमेरिका चली गई। उसे वहां उसके पति के नपुंसक होने की बात उसे पता चली। साथ ही, प्रखर उसके साथ मारपीट भी करता था।  युवती के मुताबिक उसने जब इसकी शिकायत अपने ससुर पवन मिश्रा से की, तो उन्होंने उसके साथ अमर्यादित व्यवहार किया।
सने अपने पिता को सारा वाकया बताया। पिता ने उसे वापस शहर बुला लिया। बुधवार को युवती ने पुलिस से इसकी शिकायत की। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि युवती की तहरीर पर पति प्रखर मिश्रा, ससुर पवन मिश्रा, सास अपर्णा मिश्रा, ननद पंखुड़ी मिश्रा और ननदोई मुकुंद दुबे के विरूद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

 

महत्वपूर्ण खबरे

Petrol Price Today: यहां 5 रुपये लीटर सस्‍ता हुआ पेट्रोल, डीजल में भी राहत; जान‍िए आज के लेटेस्‍ट रेट

Sariya aur branded cement ke taaja daam ; आप भी सोच रहे है अपने सपनों का घर बनाने की, तो फटाफट जानिए आज के सरिया और ब्रांडेड सीमेंट के ताजा दाम ?

Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोना ग्राहकों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, कीमत में हुई बंपर गिरावट, जानिए 10 ग्राम का भाव

ULLU HOT Web Series के पहले पार्ट ने बोल्ड सीन्स का तोड़ दिया था रिकॉर्ड, जल्द आ रहा दूसरा पार्ट

Aashram Webseries MMS Video Viral: : बबिता के साथ बाबा निराला का MMS विडिओ हुआ वायरल, जल्द देखे यहाँ से

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular