HomeTrendingमेरी कहानी: मैं 45 साल की हूं, मेरे 10 साल छोटे लड़के...

मेरी कहानी: मैं 45 साल की हूं, मेरे 10 साल छोटे लड़के से संबंध हैं, क्योंकि मेरे पति मेरी जरूरतों को नहीं समझते

मेरी मैरिड लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। मेरे पति मुझे बिल्कुल भी प्यार नहीं करते हैं। वह केवल अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। यही एक वजह भी है कि मैं एक 10 साल छोटे लड़के की तरफ आकर्षित हो गई। मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करना चाहिए।

 
i am a 45-year-old married woman but my husband does not understand my emotional needs
मेरी कहानी: मैं 45 साल की हूं, मेरे 10 साल छोटे लड़के से संबंध हैं, क्योंकि मेरे पति मेरी जरूरतों को नहीं समझते

 

सवाल: मैं 45 साल की एक विवाहित महिला हूं। मेरी शादी को 17 साल हो चुके हैं। मेरी एक जवान बेटी भी है। लेकिन मेरी समस्या यह है कि मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। दरअसल, मेरे पति एक अच्छे आदमी तो हैं, लेकिन वह कभी भी एक अच्छा पार्टनर नहीं बन पाए। वह मेरी भावनात्मक जरूरतों को नहीं समझते हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैं उनके लिए क्या महसूस करती हूं। हम दोनों कभी-कभार ही बात करते हैं। मैं केवल एक प्रेमविहीन विवाह को निभा रही हूं।

हालांकि, मुझे इस बात से परेशानी नहीं है कि मेरे पति मुझसे कम बात करते हैं। लेकिन जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा दुख होता है वह यह कि मेरे पति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मेरा इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी उन्हें शारीरिक इच्छाएं होती हैं, तो वो केवल तभी मेरे पास आते हैं। वरना उनकी जिंदगी में मेरे लिए कोई जगह नहीं है। ऐसा मैं यूं ही नहीं कह रही हूं बल्कि हाल ही में ऐसे बहुत सारे घटनाक्रम हुए हैं, जहां उन्होंने मेरा इस्तेमाल करने के बाद मुझे पूरी तरह अकेला छोड़ दिया।

मैं आपसे छिपाना नहीं चाहती, मेरा अपने एक साथी के साथ अफेयर भी चल रहा है। वह मुझसे 10 साल छोटा है। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। वह भी मुझे बहुत चाहता है। वह न केवल मेरी भावनात्मक जरूरतों को समझता है बल्कि जब मैं उसके साथ होती हूं, तो काफी खुश भी रहती हूं। हम एक-दूसरे के साथ रहना चाहता हैं। लेकिन मैं जिस स्थिति में हूं, उसे देखते हुए हम दोनों का एक-दूसरे से शादी करना असंभव है।

यही नहीं, हम दोनों ही अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते हैं, जिसकी वजह से भी यह रिश्ता नहीं बन सकता। मैं उसके साथ जिंदगी बिताना चाहती हूं, लेकिन पति-जवान बेटी और समाज की बातें मुझे डरा रही हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे क्या करना चाहिए? (सभी फाइल फोटोज- सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं)

एक्सपर्ट का जवाब

navbharat times

फोर्टिस हेल्थकेयर में मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान विभाग की प्रमुख कामना छिब्बर कहती हैं कि मैं समझ सकती हूं कि जिस स्थिति में आप हैं, उसकी वजह से आपके मन में क्या-क्या चल रहा होगा। लेकिन आपकी सभी बातों को सुनने के बाद मैं आपसे यही कहना चाहती हूं कि आपने अपने जीवन की समस्याओं का सामना करने के बजाए दूसरी जगह समाधान ढूंढ लिया है।

मैं मानती हूं कि एक प्रेमविहीन विवाह में रहना दम घोटने जैसा है, लेकिन जिस रिश्ते में अभी आप हैं, उसे आगे बढ़ाना भी मुश्किल हो सकता है। मेरी कहानी: मेरे पैरेंट्स मुझे किसी लड़के से बात करने नहीं देते, इसकी वजह बहुत ही डरावनी है

शादी को दूसरा मौका देना गलत नहीं

navbharat times

जैसा कि आपने बताया कि आपके पति केवल तभी आपके पास आते हैं, जब उन्हें शारीरिक इच्छाएं होती हैं, वरना उन्हें आपकी कोई परवाह नहीं है। ऐसे में मैं आपसे यही कहूंगी कि अगर आपको लगता है कि अब इस शादी में कुछ भी नहीं बचा है, तो इससे अलग हो जाना ही बेहतर है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस स्थिति में अभी आप हैं, उसमें समय के साथ-साथ केवल आक्रोश और क्रोध की भावना ही जन्म लेगी।

वहीं अगर आप इस शादी में बने रहना चाहती हैं, तो आपको अपने पति के साथ उन चुनौतियों पर काम करना होगा, जिनकी वजह से आप दोनों के बीच में परेशानियां आ रही हैं। आपको दोनों को खुद इस बात का हल निकालना होगा कि आपको अपनी शादी को बचाए रखने के लिए क्या करना चाहिए। आप चाहें तो इसमें किसी काउंसलर या परिवारवालों की मदद भी ले सकती हैं। मेरी कहानी: मेरे पति के अपनी मैनेजर के साथ नाजायज संबंध हैं, वह एक तलाकशुदा महिला है

बॉयफ्रेंड के साथ कोई भविष्य नहीं

navbharat times

आपने इस बात का भी उल्लेख किया कि आप अपने प्रेमी के साथ आगे की जिंदगी देख रही हैं। ऐसे में मैं आपसे केवल इतना कहना चाहती हूं कि इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस लड़के के साथ आप अभी हैं, वह आपसे 10 साल छोटा है। उसका अपनी एक अलग जिंदगी है।

हो सकता है कि वह अभी आपके प्यार में हो, लेकिन एक समय ऐसा भी आ सकता है कि जब उसकी भावनाएं आपके लिए बदल जाएं। यही नहीं, उसके मां-बाप को इस रिश्ते से इनकार हो सकता है। वहीं इन सब बातों का असर आपकी बेटी पर भी पड़ सकता है। ऐसे में जो भी फैसला लें, वह बहुत ही सोच समझकर लें

महत्वपूर्ण खबरे

Petrol Diesel सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, चेक कर लें अपने शहर के भाव

Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

बिज़नेसट्रेंडिंग Sariya Cement Rate :- मकान बनाने वाले देरी न करे बढ़ने लगे है सरिया सीमेंट के रेट

[ मिनी रोटावेटर 2022 ] जानिए Price list, उपयोग, फीचर, मशीन की कीमत- मिनी रोटावेटर की सम्पूर्ण जानकारी

Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोना ग्राहकों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, कीमत में हुई बंपर गिरावट, जानिए 10 ग्राम का भाव

Choodiwala Web Series Trailer Out:उल्लू ऐप की वेब सीरीज चूड़ीवाला का ट्रेलर रिलीज होते ही इन्टरनेट पर लगाई आग

Top Web Series: MX Player की ये वेब सीरीज देखने से पहले दरवाज़े की कुण्डी जरूर लगा देना, देखे बिल्कुल फ्री

Bold Web Series: ‘आश्रम 3’ तो है सिर्फ ट्रेलर, Mx player की इन पांच बोल्ड सीरीज को देखें अकेले में ही, छूट जाएंगे पसीने

Top Web Series: एम एक्स प्लेयर पर इस वेब सीरीज देखकर आप हो जाएगे शर्म से लाल, आश्रम को भी छोड़ा पीछे

Top Web Series: MX Player की ये वेब सीरीज देखने से पहले दरवाज़े की कुण्डी जरूर लगा देना, देखे बिल्कुल फ्री Seema Gupta by Seema Gupta 11 घंटे agoin वेब सीरीज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular