Homeब्रेकिंग न्यूज़अपनी पत्नी को पुलिस कांस्टेबल के साथ कैफे में रंगे हाथ पकड़ा,...

अपनी पत्नी को पुलिस कांस्टेबल के साथ कैफे में रंगे हाथ पकड़ा, और फिर..

bihar man lover of aunt killed uncle over love affair in darbhanga police arrest murder accused 1657204404

शादी और रिलेशनशिप के कई मामले हैरान करने वाले होते हैं और जब इसमें किसी तीसरे की एंट्री होती है तो यह मामला और भी संगीन हो जाता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बाड़मेर से सामने आया है जहां एक लेक्चरर पति ने अपनी पत्नी को एक पुलिस कांस्टेबल के साथ पकड़ लिया। इसके बाद वह हुआ जिसकी कल्पना तीनों ने नहीं की थी।

दरअसल, यह घटना राजस्थान के बाड़मेर की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां रहने वाले एक लेक्चरर ने बालोतरा थाने के तीन कांस्टेबल पर पत्नी के साथ अवैध संबंधों के आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने शनिवार को बाड़मेर एसपी से मुलाकात कर शिकायत की और तीनों कांस्टेबल पर कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट के मुताबिक ठीक इसी दौरान लेक्चरर ने यह भी खुलासा किया कि उसने अपनी पत्नी को एक कैफे में पुलिस कांस्टेबल के साथ पकड़ लिया है। एक अन्य रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि उसने एसपी से इसका प्रमाण भी दिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी कांस्टेबल का नाम संदीप चौधरी है। इसके अलावा बाकी दो अन्य कांस्टेबल भी उसी थाने के हैं।

रिपोर्ट में लेक्चरर और उसकी महिला के बारे में यह भी बताया गया है कि उनकी शादी साल 2015 में हुई थी। इसके बाद आपसी विवाद के चलते 2019 से युवती अपने मायके में रह रही है। उसने लेक्चरर पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और भरण पोषण का मामला दर्ज करवा रखा है। और यह संयोग की ही बात है कि यह मामला उसी थाने में दर्ज है जहां कांस्टेबल की तैनाती है।

महत्वपूर्ण खबरे

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल में गिरावट जारी, क्या देश में कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें यहां

Sariya And Cement Rate : ओंधे मुँह गिरे सरिया और सीमेंट के भाव, सूत्रों के हिसाब से यही हैं घर बनाने का सही समय नहीं तो आगे आ सकती हैं महंगाई की मार

Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोना ग्राहकों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, कीमत में हुई बंपर गिरावट, जानिए 10 ग्राम का भाव

web series :- बाबा निराला को किया पानी पानी , चुपचाप देखे ये वेब सीरीज

Top Bold Web Series : Alt Balaji की अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज, निकल जाएगा आपका पानी – RKT EXAM

ULLU BOLD Web Series के पहले पार्ट ने लोगों के दिलों में मचाया तहलका, रिलीज हो रहा है सीरीज का 2 पार्ट – RKT EXAM

Bold Web Series : परिवार संग देखने लायक नहीं है Prime Video की ये सीरीज, पहले अकेले में देखने का कर लें इंतजाम

Bold Web Series: खुलेआम इन 5 वेब सीरीज को देखने पर आप हो सकते हैं शर्मिंदा, रिकॉर्ड तोड़ हैं इंटीमेट सीन्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular