HONOR MAGIC5 PRO : मार्केट में बहुत से स्मार्टफोन मौजूद है। स्मार्टफोन की बात करे तो आये दिन एक से वक स्मार्टफोन लांच होते ही रहते है। अभी हालही में बार्सिलोना में चल रहा MWC 2023 इवेंट के दौरान ऑनर ने अपने तीन बेशकीमती स्मार्टफोन को सबके सामने पेश किये है। इनमें ऑनर Magic 5, 5 Pro, Vs फोन शामिल हैं। इस फोन में Adreno 740 GPU के साथ Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है।
HONOR SMARTPHONE SPECIALITY
ऑनर मैजिक 5 Pro में 6.81 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.54:9 है। कलर ऑप्शन में Magic 5 Pro पांच कलर्स ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, मीडो ग्रीन, ऑरेंज और कोरल पर्पल में आता है। वहीं Magic 5 ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसके अलावा Honor Magic Vs सियान और ब्लैक कलर में आता है।
HONOR MAGIC 5 Pro में 50MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 50MPका और तीसरा कैमरा दिया गया है।
HONOR MAGIC Vs में 54MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 8MP का तीसरा कैमरा दिया गया है।
HONOR MAGIC 5 में 54MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 32MP का तीसरा कैमरा दिया गया है।
HONOR SMARTPHONE FEATURE
Honor Magic 5 फोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 6.73 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.54:9 है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है। इस फोन में Adreno 740 GPU के साथ Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है।
HONOR SMARTPHONE PRICE
ऑनर मैजिक 5 की कीमत लगभग 78,800 रुपये है, जबकि ऑनर Magic 5 Pro के 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 1,05,100 रुपये है। Honor Magic Vs के 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 1,40,300 रुपये है। स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर अभी तक किसी तारीख का खुलासा नहीं हुआ है।
ALSO READ –
ONEPLUS FLIP PHONE आ रहा है वनप्लस फ़ोन सैमसंग और ओप्पो के छक्के छुड़ाने होगा दमदार फ़ोन
HONOR MAGIC5 PRO यह ऑनर का इतना जबरदस्त स्मार्टफोन है जानिए इस MWC 2023 में लांच की जानकारी