Honda WR -V Car: हौंडा वीआई कार ने भारत में दी दस्तक कार की सेल्लिंग ने मार्केट में लग्जरी कारो छोड़ा पीछे जानिए पूरी अपडेट। जापान की सबसे पॉपुलर वहां निर्माता कंपनी हौंडा मोटर्स ने अभी हाल ही में इंडोनेशिया के एक इवेंट में अपनी नई जनरेशन वाली कार Honda WR -V को पेश किया है। यह कार SUV की लम्बाई की बात करे तो यह कार करीबन 4 मीटर लम्बी है। और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में भी बहुत जल्दी यह कार हौंडा कंपनी लांच कर सकती है। हौंडा कंपनी ने भारत में भी अपनी नई SUV लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कार एक मिड साइज SUV है।
भारत के आटोमार्केट में यह SUV हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी कार को सीधी टक्कर वाली है। हमारे कुछ ऑफिसियल सोर्स से यह जानकारी सामने आई है की इस कार को भारत में 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को एशियन ने क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग भी दी है। और NCAP ने इस कार को सेफ्टी रेटिंग भी दी है।
read more –
Tata Motors 5 Supercar: टाटा मोटर्स की 5 कार बेमिसाल तहलका मचा रही शानदार फीचर्स धमाकेदार सेल
हौंडा डब्ल्यू आर-वी कार सेफ्टी फीचर
इस एसयूवी में सुरक्षा फीचर्स के तौर पर ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, पेडेस्ट्रियन AED, लेन डिपार्चर वार्निंग, AEB इंटर-अर्बन, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार में दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए ब्लाइंड स्पॉटविज़ुअलाइज़ेशन, ऑटो हाई बीम और AEB जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
हौंडा डब्ल्यू आर-वी कार इंजन
नई Honda WR-V SUV, एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में पूरी तरह से पास हुई है, जिसे 5 स्टार रेटिंग के साथ सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना गया है। इस टेस्ट में डब्ल्यूआर-वी आरएस वैरियंट का परीक्षण किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड रूप से Honda Sensing या ADAS तकनीक मिलती है। साथ ही इसमें के डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ साइड और कर्टन एयरबैग भी दिए गए हैं। इस कार में 1.5L NA पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
इस SUV कार को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए कुल 51 में से 42.79 अंक प्राप्त हुए. डायनामिक टेस्टिंग के लिए 24 अंक, व्हीकल बेस्ड टेस्टिंग के लिए 8 अंक और चाइल्ड सीट स्टेबिलिटी के लिए 10.06 अंक प्राप्त हुए।
read more-
Honda WR -V Car हौंडा वीआई कार ने भारत में दी दस्तक कार की सेल्लिंग ने मार्केट में लग्जरी कारो छोड़ा पीछे