HONDA WR-V : HONDA WR-V भारतीय मार्केट में मचा रही है बवाल होंडा की ये शानदार कार, जबरदस्त सेफ्टी के साथ ही मिलेगा दमदार इंजन जापान की सबसे पॉपुलर वाहन निर्माता कम्पनी हौंडा मोटर्स ने अभी हाल ही में इंडोनेशिया के एक इवेंट में अपनी नई जनरेशन वाली कार Honda WR -V को पेश किया है। यह कार SUV की लम्बाई की बात करे तो यह कार करीबन 4 मीटर लम्बी है। और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में भी बहुत जल्दी यह कार हौंडा कंपनी लांच कर सकती है। हौंडा कंपनी ने भारत में भी अपनी नई SUV लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कार एक मिड साइज SUV है।
HONDA WR-V ENGINE
नई Honda WR-V SUV, एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में पूरी तरह से पास हुई है, जिसे 5 स्टार रेटिंग के साथ सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना गया है। इस टेस्ट में डब्ल्यूआर-वी आरएस वैरियंट का परीक्षण किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड रूप से Honda Sensing या ADAS तकनीक मिलती है। साथ ही इसमें के डुअल फ़्रंट एयरबैग केसाथ साइड और कर्टन एयरबैग भी दिए गए हैं। इस कार में 1.5L NA पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
HONDA WR-V FEATURE
इस एसयूवी में सुरक्षा फीचर्स के तौर पर ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग ,पेडेस्ट्रियन AED, लेन डिपार्चर वार्निंग, AEB इंटर-अर्बन, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार में दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए ब्लाइंड स्पॉटविज़ुअलाइज़ेशन, ऑटो हाई बीम और AEB जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
HONDA WR-V PRICE
Honda WR-V फेसलिफ्ट पेट्रोल मॉडल के SV वेरियंट की कीमत 8.50 लाख और VX वेरियंट की 9.70 लाख रुपये है। वहीं, डीजल मॉडल के SV वेरियंट का दाम 9.80 लाख और VX वेरियंट का 11 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।
यह भी पढे
Tata CNG Cars मार्केट मे तहलका मचा दिया इस कार ने , जानिए इसके फीचर्स और कीमत
NEW LUXURI BMW X1 जबरदस्त माइलेज के साथ आ गई ये धांसू कार जानिए इसके फीचर्स
Tata Altroz Car नए वेरिएंट के साथ दिख रही ये कार ,मार्केट मे मचाएगी धमाल जानिए इसके फीचर्स और कीमत
HONDA WR-V होंडा की ये शानदार कार,मचा रही है धमाल , मिलेगा दमदार इंजन और सेफ़्टी फीचर्स