HONDA WR-V भारतीय मार्केट में मचा रही है बवाल होंडा की ये शानदार कार, जबरदस्त सेफ्टी के साथ ही मिलेगा दमदार इंजन जापान की सबसे पॉपुलर वाहन निर्माता कम्पनी हौंडा मोटर्स ने अभी हाल ही में इंडोनेशिया के एक इवेंट में अपनी नई जनरेशन वाली कार Honda WR -V को पेश किया है। यह कार SUV की लम्बाई की बात करे तो यह कार करीबन 4 मीटर लम्बी है। और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में भी बहुत जल्दी यह कार हौंडा कंपनी लांच कर सकती है। हौंडा कंपनी ने भारत में भी अपनी नई SUV लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कार एक मिड साइज SUV है।
HONDA WR-V भारतीय मार्केट में मचा रही है बवाल होंडा की ये शानदार कार, जबरदस्त सेफ्टी के साथ ही मिलेगा दमदार इंजन
भारत के आटोमार्केट में यह SUV हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी कार को सीधी टक्कर वाली है। हमारे कुछ ऑफिसियल सोर्स से यह जानकारी सामने आई है की इस कार को भारत में 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को एशियन ने क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग भी दी है। और NCAP ने इस कार को सेफ्टी रेटिंग भी दी है।
HONDA WR-V ENGINE
नई Honda WR-V SUV, एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में पूरी तरह से पास हुई है, जिसे 5 स्टार रेटिंग के साथ सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना गया है। इस टेस्ट में डब्ल्यूआर-वी आरएस वैरियंट का परीक्षण किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड रूप से Honda Sensing या ADAS तकनीक मिलती है। साथ ही इसमें के डुअल फ़्रंट एयरबैग केसाथ साइड और कर्टन एयरबैग भी दिए गए हैं। इस कार में 1.5L NA पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
इस SUV कार को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए कुल 51 में से 42.79 अंक प्राप्त हुए। डायनामिक टेस्टिंग के लिए 24 अंक, व्हीकल बेस्ड टेस्टिंग के लिए 8 अंक और चाइल्ड सीट स्टेबिलिटी के लिए 10.06 अंक प्राप्त हुए।
HONDA WR-V FEATURE
इस एसयूवी में सुरक्षा फीचर्स के तौर पर ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग ,पेडेस्ट्रियन AED, लेन डिपार्चर वार्निंग, AEB इंटर-अर्बन, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार में दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए ब्लाइंड स्पॉटविज़ुअलाइज़ेशन, ऑटो हाई बीम और AEB जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़े
MARUTI JIMNY ये मारुती की शानदार कार बनने वाली है सबकी पहली पसंद ,देंगी पछाड़ सभी को फीचर है जबरदस्त
India 5 Cheapest Car भारत की 5 सबसे सस्ती कार कम बजट में ज्यादा फायदा हर महीने धांसु सेल
HONDA WR-V भारतीय मार्केट में मचा रही है बवाल होंडा की ये शानदार कार, जबरदस्त सेफ्टी के साथ ही मिलेगा दमदार इंजन