Honda Shine 125: दमदार माइलेज और स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में भूचाल लाने आ गई है होंडा साइन अपनी नई साइन 125 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. साथ ही इस बाइक को कुछ नए अपडेट्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) के मुताबिक OBD2-अनुरूप 125 सीसी की क्षमता का पीजीएम-एफआई इंजन का प्रयोग किया है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने देश में टू व्हीलर वाहनों के लिए OBD2-अनुरूप इंजन को अनिवार्य कर दिया है।इसी के बाद से वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों में नए ऑन-बोर्ड डायग्नोस डायग्नोस्टिक्स सिस्टम (OBD2-A) का प्रयोग कर रही हैं।
Honda Shine 125: दमदार माइलेज और स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में भूचाल लाने आ गई है होंडा साइन
यह भी जाने :-Tata Nano Ev जल्द नए अवतार मे आ रही है, 300 k.m की रेज के साथ भूचाल मचाने को तैयार नैनो इलेक्ट्रिक जाने लुक
Honda Shine 125 का जबरदस्त इंजन
बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने 123.94 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन प्रदान कराया है।ये इंजन 7.9 किलोवॉट की पावर के साथ 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसे 5 स्पीड ट्रांसमिशन से भी कनेक्ट किया गया है। इतना ही नहीं इंजन को फ्रिक्शन रिडक्शन तकनीक भी प्रदान कराई गई है, जिसमें पिस्टन कूलिंग जेट होता है जो फ्रिक्शन को कम करता है और इंजन के तापमान को मेंटेन रखता है।
Honda Shine 125 के बेस्ट फीचर
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में क्रोम गार्निश फ्रंट वाइजर, ग्राफिक्स, ईएसपी, एसीजी स्टार्टर, डीसी हैडलैंप, 5स्टैप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, एक्सटर्नल फ्यूल पंप जैसे फीचर्स दिए हैं।इसके साथ ही इसमें होंडा एसीजी मोटर भी दिया गया है जो इंजन को साइलेंट तरीके से स्टार्ट होने में मदद करता है।साथ ही नई शाइन 125 को ड्रम और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी दिया गया है।
Honda Shine 125: दमदार माइलेज और स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में भूचाल लाने आ गई है होंडा साइन
Honda Shine 125 की बेहतरीन कीमत
आपको जानकर ख़ुशी होंगी की होंडा ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 79 हजार रुपए रखी है।वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको लगभग 83 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे।साथ ही कंपनी इस बाइक पर 10 साल की वारंटी भी प्रदान करा रही है, जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी मौजूद है। यह कीमत कॉफी कम है।