Honda Mid Size SUV भारतीय मार्केट में पेश जल्द ही पेश की जाएगी ये बेहतरीन कार Creta जैसी कार को देगी मात जाने क्या है लॉन्चिंग डेट जापानी कार कंपनी होंडा की ओर से जल्द ही नई एसयूवी को भारतीय मार्किट में पेश करने जा रही है होंडा की ओर से इस एसयूवी की कुछ जानकारी प्राप्त हुई है। होंडा ने भी सभी कारों को तगड़ा कॉम्पेटिशन देने के लिए मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने का प्लान बनाया है। कंपनी की नई एसयूवी कैसी होगी और इसे भारतीय बाजार में मौजूद किन एसयूवी से मुकाबला करना होगा।
Honda Mid Size SUV
लोगों की बदलती जीवनशैली की ज़रूरतों और डिज़ाइन और प्रदर्शन के मामले में नई SUV के लिए होंडा ने नई एसयूवी को भारतीय बाजार में लाने से पहले काफी रिसर्च की है। जिसके बाद एक उत्पाद को फाइनल किया जा रहा है। होंडा की नई एसयूवी के फ्रंट में, स्लीक हेडलैंप के साथ एक अपराइट नोज और ग्रिल दिया गया है। पिछले हिस्से की बात करे तो यह टेल-लाइट्स नई WRV जैसी नज़र आती है। SUV में बड़े मल्टी-स्पोक व्हील्स मिलेंगे. सटीक देखने पर 360 डिग्री कैमरा के लिए विंग मिरर पर एक कैमरा दिखाई जैसे फ़ीचर्स दिए जा रहे है।
Honda Mid Size SUV भारतीय मार्केट में पेश जल्द ही पेश की जाएगी ये बेहतरीन कार Creta जैसी कार को देगी मात जाने क्या है लॉन्चिंग डेट
कंपनी की ओर से जो स्कैच जारी किया गया है। उसमें एसयूवी की हल्की झलक दिखाई गई है। पहली झलक में एसयूवी मिड साइज सेगमेंट की एसयूवी जैसे लग रही है। इसमें 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन दिया जा रहा है। इस एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के लिए राइड के दौरान देखा गया है। इन तस्वीरों से कार के अधिकतर डिजाइन एलिमेंट और डायमेंशन के बारे अंदाजा लगाया जा सकता है।
Honda Mid Size SUV Launching Date
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसारनई होंडा मिड साइज SUV कुछ महीनो बाद मार्केट में पेश की जा सकती है। वैसे तो इसकी कीमत क्या होगी इसकी जानकारी दिवाली के आसपास दी जाएगी। इसमें गियरबॉक्स ऑप्शन के रूप में 1.5-पेट्रोल के लिए 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी, और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लिए ईसीवीटी दिया जायेगा। यह मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हैडर के बाद स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाली सेगमेंट में तीसरी एसयूवी होगी।
यह भी पढ़े
MARUTI NEW RENTAL SERVICE बिना ख़रीदे मारुती चलाने का आपका सपना होगा अब पूरा जानिए पूरी जानकारी
MARUTI EECO 2023 गजब की कीमत में मिल रही है यह बेहतरीन 7 सीटर कार ,जानिए इसके फीचर और कीमत
Maruti Alto CNG Car 2023 ऑल्टो की सीएनजी कार की चली बादशाही कम कीमत ने मचाया मार्केट में तहलका
Honda Mid Size SUV भारतीय मार्केट में पेश जल्द ही पेश की जाएगी ये बेहतरीन कार Creta जैसी कार को देगी मात जाने क्या है लॉन्चिंग डेट