Honda Livo: लाजवाब फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ आ रही मार्केट में गदर मचाने जबरदस्त बाइक
Honda Livo:
लाजवाब फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ आ रही मार्केट में गदर मचाने जबरदस्त बाइकहोंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने पोर्टफोलियो में लगातार नई-नई बाइक्स और स्कूटर्स को कनेक्ट रही है। और कंपनी ने इसी चलते में अपनी नई बाइक होंडा लिवो को देश के टू व्हीलर मार्केट में ला रहा है। और इस बाइक को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें पहला ड्रम ब्रेक और दूसरा डिस्क ब्रेक वेरिएंट है। इसकी वेरिएंट के अनुसार से कीमत अलग-अलग हैं।
यह भी देखे :
MP Old Pension Scheme कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में लागू हुई पुरानी पेंशन योजना, जाने पूरी जानकारी
अब अगर बात करें इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की तो यह आपको 78,500 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाएगी।और वहीं इसका डिस्क ब्रेक वेरिएंट 82,500 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मिल रहा है।और यह बाइक तीन रंग के ऑप्शन के साथ आती है।और जिसमें पहला एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, दूसरा मैट क्रस्ट मेटैलिक और तीसरा ब्लैक कलर है। इस बाइक को खरीदने का अगर आप भी प्लान बना रहे हैं तो इस खबर में आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
यह भी देखे :
MP Gas Cylinder कांग्रेस के वादों के मुताबिक BJP करेगी गैस सिलेंडर के दाम मे कमी, BJP चुनाव से पहले लाएगी मास्टर स्ट्रोक, जाने डिटेल
Honda Livo के इंजन की डिटेल्स:
आइये अब इसके इंजन की जानकारी की बात करे तो कंपनी की ये बाइक 109 सीसी इंजन के साथ आती है।और जो एक ओबीडी 2 कम्प्लीट इंजन है।और इस बाइक में लगे इंजन की शक्ति 8.67bhp की अधिकतम पावर और 9.30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। और कंपनी ने अपनी इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट की नई तकनीक का प्रयोग किया है। इसमें आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह बाइक प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आती है। जिससे की इसका माइलेज बहुत अधिक बढ़ जाता है।
यह भी देखे :
Motorola Edge 30 Ultra 200 mp Dslr कैमरा क्वालिटी के साथ मोटो का शानदार स्मार्टफोन तगड़े ऑफर के साथ
Honda Livo के फीचर्स:
अब आपको सबसे महत्वपूर्ण बात इसके फीचर्स की बता दे तो यह बाइक18 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है।और वहीं जबरदस्त सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और रियर में आपको डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन भी मिलता है।और राइडिंग एक्सपीरिएंस को लाजवाब बनाने के लिए कंपनी इसमें इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, डीसी हेडलैंप और कंबाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम भी प्रदान कराती है। इसके लुक की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक के लुक में कुछ खास बदलाव नहीं किया है। लेकिन फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल पर आपको अपडेटेड ग्राफिक्स भी देखने को मिल जाएंगे।
यह भी देखे :
MP Mandi Soybean Bhav सोयाबीन की कीमतों ने पकड़ी आग मप्र की मुख्य मंडिया में तहलका रोजाना 100, 200 रूपए का उतार-चढाव भोपाल इंदौर जबलपुर और उज्जैन का सोयाबीन का ताजा भाव जानिए सोयाबीन का करेंट भाव
MP Gas Cylinder कांग्रेस के वादों के मुताबिक BJP करेगी गैस सिलेंडर के दाम मे कमी, BJP चुनाव से पहले लाएगी मास्टर स्ट्रोक, जाने डिटेल
Honda Livo: लाजवाब फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ आ रही मार्केट में गदर मचाने जबरदस्त बाइक