Honda ने बेजोड़ मजबूती के साथ नए अवतार में लॉन्च करी Shine 125cc बाइक ,डेसिंग लुक और सुपर माइलेज पावर देख लोग खरीदने को हुए पागल Honda ने अपनी एक और नई बाइक Honda Shine 125 को नए अवतार में मार्केट में पेश किया है। इसके पुराने मॉडल का भी मार्केट में एक अलग ही जलजला था। इसका 125CC का इंजन होने के बाद भी यह शानदार माइलेज देती थी। इसका लुक में काफी शानदार था। यह एक मजबूत बाइक थी।
Honda Shine 125cc पावर इंजन के बारे में
Honda ने इस Shine 125 बाइक में नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) के मुताबिक OBD2-अनुरूप 125 सीसी की क्षमता का पीजीएम-एफआई इंजन इस्तेमाल किया है जो कि इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक से लैस है. यह इंजन 10.3 hp की पीक पावर और 11 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा, इंजन को फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें पिस्टन कूलिंग जेट होता है जो घर्षण को कम करता है और इंजन के तापमान को मेंटेन रखता है।
Honda ने बेजोड़ मजबूती के साथ नए अवतार में लॉन्च करी Shine 125cc बाइक ,डेसिंग लुक और सुपर माइलेज पावर देख लोग खरीदने को हुए पागल
बाइक के फीचर्स
जानकारी के लिए दे की Honda Shine 125 में फीचर्स देखे जाये तो इस गाड़ी में आपको थोड़े अपडेट देखने मिलेंगे। इस बाइक साइलेंट स्टार्ट के लिए होंडा एसीजी मोटर के साथ पेश की गयी है. जिससे बाइक को स्टार्ट करने पर ज्यादा आवाज नहीं होती. इसके साथ-साथ इसमें हैलोजन हेडलैंप, स्टार्ट/स्टॉप स्विच और फ्यूल गेज, एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. अब इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील्स है. फीचर्स देख एक बार फिर इसके दीवाने हो जायेंगे।
यह भी पढ़िए – Today Sarso Ka Bhav :मध्यप्रदेश में किसानो के लिए बड़ी खुशबखबरी सरसो के भाव में जबरदस्त उछाल ,जानिए आज के ताज़ा रेट
Honda Shine 125 के दो वेरिएंट की शोरूम प्राइस
Honda Shine 125 के नए वर्जन को दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. अगर आप ड्रम वेरिएंट खरीदते हैं तो 79,000 रुपये एक्स-शोरूम कीमत देनी होगी. दूसरी तरफ, होंडा शाइन 125 के डिस्क वेरिएंट का प्राइस 83,800 रुपये है. नई बाइक के फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क्स दिए जाएंगे, जबकि पीछे हाइड्रॉलिक-टाइप रियर शॉक अब्सॉर्बर्स रहेंगे.