Honda City Facelift Car हौंडा ने लॉन्च की अपनी 360 डिग्री सेंसर वाली हौंडा सिटी फेसलिफ्ट कार धाकड़ माइलेज हाईटेक फीचर्स जानिए पूरी अपडेट। होंडा ने बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार होंडा सिटी के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इसे नए ओब्सीडियन ब्लू पर्ल रंग सहित कई अलग-अलग पेंट स्कीम में पेश किया गया है। नई होंडा सिटी में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स कोशामिल किया है जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं। नई सिटी में एक्सटीरियर डिजाइन में एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव किया गया है।
Honda City Facelift Car Feature
Honda City Facelift Car में आपको फीचर्स के तौर पर सुइट में 360 डिग्री सेंसर, मिटिगेशन ब्लाइंड स्पॉट, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कार में कार्बन रैप्ड लोअर मोल्डिंग के साथ फ्रेश डिज़ाइन किए गए फ्रंट बम्पर और स्पोर्टी फॉग लैंप गार्निश का उपयोग किया गया है।
Honda City Facelift Car Price
होंडा सिटी फेसलिफ्ट की कीमत 11.49 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये के बीच रखी हैं। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं। यह कार चार ट्रिम्स SV, V, VX और ZX में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। होंडा ने रियल ड्राइविंग उत्सर्जन (आरडीई) मानदंडों और E20 के हिसाब से दोनों इंजनों को अपडेट किया है।
Ultraviolette F77 देश में धुंआ उड़ने आ गयी है फुल चार्ज पर दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार
Land Rover Defender 130 ये कार है दमदार, तभी तो इस कार के दीवाने है ,जाने फीचर्स और कीमत