Honda Car : Honda Car की यह शानदार गाड़िया भारतीय बाजार मे उपलब्ध है । जिसे हमारे देश मे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है । Honda Car कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है । इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस कार का नया City Facelift मॉडल लॉन्च कर दिया है । इसमें बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है । इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा । Honda Car कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जो पिछले 25 सालों से मार्केट में राज कर रही है ।
Honda Car Features
Honda Car कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए है । Honda Car सिटी को अब रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट में भी ADAS जैसा फीचर मिल रहे है । पहले यह केवल हाइब्रिड मॉडल के साथ उपलब्ध था । इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, एक वायरलेस चार्जर, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto जैसी नई सुविधाएं मिल रही है ।
Honda Car price
Honda Car कंपनी ने अपनी इस शानदार कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 11.49 लाख रुपए रखी है । आप भी कोई बेहतरीन कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा की ये नई कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है ।
Honda Car Mileage
Honda Car सिटी का नया मॉडल 1.5 लीटर VTEC DOHC पेट्रोल इंजन की पावर के लैस है । नई सेडान में डीजल इंजन नहीं दिया गया है । ये कार पेट्रोल मैनुअल पर 17.8kmpl और पेट्रोल CVT पर 18.4kmpl का माइलेज देती है । ये इंजन 121PS की मैक्सिमम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड MT और 7-स्पीड CVT शामिल है ।
यह भी पढे
Mahindra XUV800 बैटरी से होगा चार्ज डीजल-पेट्रोल नहीं है अब जरूरत, आ गई एडवांस एसयूवी कार
Maruti Suzuki Baleno सभी गाड़ियों को पिछे छोड़ के मारुति सुजुकी बैलेनो बन रही है देश की नंबर 1 कार
Honda Car मार्केट मे 25 साल से धमाल मचा रही ये जबरदस्त कार , जानिए कीमत ओर फीचर्स