Honda Activa 7G अपने नए अवतार में मार्केट में Ultra Pro Featurs के साथ जल्द देंगी दस्तक हाइब्रिड इंजन और स्पोर्टी लुक में मचाएगी बवाल Honda Activa आज मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इस गाड़ी में दमदार इंजन दिया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि नए अवतार में मार्केट में जल्द ही Honda Activa 7G की एंट्री होने वाली है। अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है की यह पेट्रोल इंजन में आयेंगी या इलेक्ट्रिक अवतार में।
Honda कंपनी Honda Activa 7G को भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Honda Activa 7G में पेट्रोल इंजन के अलावा हाइब्रिड इंजन दे सकती है। इसमें 109 सीसी का हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है जिसे एक बैटरी से जोड़ा जाएगा। अगर इसकी इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में एंट्री होती है तो इसमें आपको दमदार रेंज मिल सकती है।
यह भी पढ़े – Ration Card Big News राशन कार्ड धारकों के लिए खुली किस्मत अब फ्री राशन के साथ मिलेंगे हर महीने पैसे भी
Honda Activa 7G अपने नए अवतार में मार्केट में Ultra Pro Featurs के साथ जल्द देंगी दस्तक हाइब्रिड इंजन और स्पोर्टी लुक में मचाएगी बवाल
Honda Activa 7G फीचर्स
Honda Activa 7G के फीचर्स में मिलने वाले अपडेट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे मौजूदा स्कूटर से ज्यादा हाइटेक बनाने की तैयारी कर चुकी है। जिसमें इसके एनालॉग मीटर को डिजिटल मीटर में बदला जाएगा जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर मिलेगा। साथ ही इस स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज को भी बढ़ाने की बात सामने आई है।
Honda Activa की प्राइस
Honda Activa 7G होंडा एक्टिवा की प्राइस रेंज 73086-76587 रुपये तक जाती है. इसका Activa 6G STD- 73086 रुपये, Activa 6G DLX- 75586 रुपये, Activa 125 Drum (BSVI)- 77062 रुपये, Activa 125 Drum Alloy (BSVI)- 80730 रुपये, Activa 125 Disc (BSVI)- 84235 रुपये और Activa Premium Edition Deluxe- 76587 रुपये का आता है. यह सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं. नए एक्टिवा 7जी की कीमत इनसे थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
यह भी पढ़े – Best Career Aftar college : कॉलेज करने के बाद क्या आप भी बनाना चाहते है अपना करियर तो करे ये बेस्ट कोर्स
Honda Activa 7G अपने नए अवतार में मार्केट में Ultra Pro Featurs के साथ जल्द देंगी दस्तक हाइब्रिड इंजन और स्पोर्टी लुक में मचाएगी बवाल