HomeTrendingHonda इस महीने भी कारों पर दे रही है बंपर छूट, आज...

Honda इस महीने भी कारों पर दे रही है बंपर छूट, आज ही खरीद करें हजारों की बचत

नई दिल्ली: होंडा मोटर्स इंडिया अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कुछ महीनों से भारी डिस्काउंट दे रही है। अब कंपनी ने जुलाई के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी अपने हैचबैक से एसयूवी तक के सभी 5 मॉडल पर 27,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

जिन मॉडल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें होंडा सिटी 5th जनरेशन (Honda City fifth-generation), होंडा सिटी 4th जनरेशन (Honda City fourth-generation), होंडा अमेज (Honda Amaze), होंडा जैज (Honda Jazz) और होंडा WR-V (Honda WR-V) शामिल हैं।

ये सभी कारें अलग-अलग सेगमेंट से ताल्लुक रखते हैं। इन सभी मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स सिर्फ 31 जुलाई 2022 तक या फिर कार के स्टॉक तक ही लागू होने वाले है। चलिए इन सभी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

Honda City (fifth-generation):

Honda अपनी 5th जनरेशन होंडा सिटी पर 27,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इसमें 5,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट के साथ कार एक्सचेंज पर ग्राहकों को 5,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी पुराने होंडा कस्टमर्स को 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और

7,000 रुपए का होंडा टू होंडा एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है। इन सब के साथ ग्राहकों को 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

Honda WR-V:

पिछले महीने की तुलना में इस महीने कंपनी अपनी Honda WR-V पर बेहतर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ग्राहकों को इस महीने इस कार पर भी कुल 27,000 रुपए तक का फायदा मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी 7,000 रुपए का होंडा टू होंडा एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है।

इन सब के साथ ग्राहकों को 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
इसके साथ कंपनी अपनी अमेज, जैज और होंडा सिटी पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

महत्वपूर्ण खबरे

Gold Price Today: सोने की कीमत सातवें आसमान से हुई धड़ाम, जल्द जानिए 22 से 24 कैरेट का भाव

Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

gehu ka bhav : गेहू में भरी भरी गिरावट के बीच , उत्तर प्रदेश में गेहू के आज के भाव

पेट्रोल-डीजल के नए रेट में सबसे सस्ता Petrol ₹84.10 लीटर

करियर राशिफल 24 जून : कर्क को JOB में मिलेगी अतिरिक्त जिम्मेदारी, मीन को जोखिम उठाने से होगा मुनाफा

Central Bank of India Job Notification 2022 – Degree Completed Seekers Attention | Fees & Exam were Neglected!!!

SAI Recruitment 2022 – Salary Up to Rs.2, 09,200/-PM || Hurry Up -Application Process To Closed Soon!!!

PM Kisan : 12वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने लिया बड़ा कदम, अब नहीं आएगा पैसा

Indian Railway : बिहार में दर्जन भर से अधिक ट्रेनें, कैंसिल, जानें – कब से परिचालन होगा शुरू..

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular