HONDA 125CC ENGINE बेस्ट लुक और फीचर्स के साथ, हौंडा की बाइक लाये बहुत कम कीमत में न्यू कंडीशन में जानिए इसकी पूरी जानकारी, बाइक सेक्टर में 125 cc सेगमेंट में होंडा की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। मौजूदा समय में होंडा की कई बाइक बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में आती है। वहीं इसकी Honda CB Shine की बात करें तो यह बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हीरो स्प्लेंडर के बाद इस बाइक का ही नाम आता है। आज के समय में हर किसी को बाइक की जरुरत पड़ती ही है।
HONDA 125CC PRICE
2022 में सबसे ज्यादा बाइक वाली बाइक चौथे नंबर पर थी।अगर Honda CB Shine बाइक की कीमत की बात करें तो इसके Honda CB Shine Celebration Edition की कीमत 82,056 रुपये एक्स-शोरूम है, जो ऑन रोड होने पर 96,368 रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक की खरीदने चाहते हैं, लेकिन आपका बजट इतना ज्यादा नहीं है कि आप एकसाथ इतनी ज्यादा पेमेंट कर सकें।
HONDA 125CC ENGINE DISCOUNT
लेकिन हम आपको एक तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे इसे 16000 रुपये में खरीद सकेंगे।अगर आप इस बाइक को खरीदने जाएंगे तो आपको सिर्फ 16,000 रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी। बाकी की रकम चुकाने के लिए हर महीने 2,592 रुपये की ईएमआई देनी होगी। बैंक का लोन चुकाने पर 9.7 फीसदी ब्याज देना होगा।