HomeTrendingHonda जल्द लॉन्च करेगी हाइब्रिड एसयूवी, कई एडवांस फीचर्स से होगी लैस

Honda जल्द लॉन्च करेगी हाइब्रिड एसयूवी, कई एडवांस फीचर्स से होगी लैस

Honda ने पूरी तरह से नई 2023 सीआर-वी (Honda CR-V) का टीजर जारी किया है. इसमें पूरी तरह से नया बाहरी और इंटीरियर डिजाइनिंग, अत्याधुनिक तकनीक और एक हाइब्रिड इंजन शामिल है.

होंडा का कहना है कि 2023 सीआर-वी ज्यादा अट्रैक्टिव और रिफाइंड ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ आएगी. एसयूवी को इस साल इंटरनेशनल मार्केट में उतारा जाएगा. हालांकि, भारत में यह कब लॉन्च होगी अब तक इसकी पुष्टि नहीं है.

नए CR-V का डिजाइन पुराने मॉडल की तुलना में पूरी तरह से नया है. यह ज्यादा सीधे सिल्हूट के साथ आएगी. पांचवीं पीढ़ी के मॉडल की तुलना में इसकी लंबाई 69 मिमी और 10 मिमी चौड़ाई ज्यादा है.

आगे की तरफ चौड़े हेडलैम्प्स के साथ एक बड़ा, सीधा ग्रिल भी दिया गया है. सीआर-वी स्पोर्ट काले रंग के 18-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ आएगी. स्पोर्ट टूरिंग में ब्लैक 19-इंच स्प्लिट 5-स्पोक अलॉय होंगे.

इंटीरियर और फीचर्स

नए सीआर-वी में ज्यादा एडवांस डिजाइन और फीचर्स के साथ एक कमरेदार इंटीरियर मिलता है, जिसमें डैशबोर्ड के ऊपर स्थित 9.0-इंच टचस्क्रीन के साथ एक इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो क्षमता है. साथ ही एसी वेंट्स, ग्रे या ब्लैक लेदर सीटिंग और पियानो ब्लैक डैश ट्रिम पर हनीकॉम्ब इफेक्ट दिया गया है.

इंजन और ट्रांसमिशन
इंजन विकल्पों की बात करें तो CR-V में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो एंट्री-लेवल मॉडल के लिए 187bhp का उत्पादन करता है, जबकि हाई एंड वेरिएंट केवल दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ हाइब्रिड 2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन के साथ आते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है. एडब्ल्यूडी दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular