Hina Khan कलरफुल मोनोकिनी में समुद्र किनारे एन्जॉय करती आई नजर, हॉटनेस देख फैंस ने कहा- उलालाहिना खान आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. आज हिना खान एक स्टारिंग दिवा के नाम से जानी जाती हैं। हिना अपने फैंस के साथ हॉट फोटोस शेयर करती रहतीं हैं। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की 9 तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें कलरफुल मोनोकिनी पहन समुद्र किनारे वॉक करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने एक सर्फिंग बोर्ड भी ले रखी है। उन्होंने स्टाइलिश गॉगल लगा रखा है। उनके बाल बंधे हुए हैं। हिना खान काफी खूबसूरत लग रही है। इसमें उनका स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा है।
हिना खान ने समुंदर किनारे दिखाया शानदार अंदाज
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोस शेयर की जिनमें वह वाइट कलर की ड्रेस पहन समंदर किनारे खूबसूरत अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही हैं। पहली तस्वीर में हिना खान वॉक करती नजर आ रही हैं। वह लहरों पर चल रही है। दूसरी तस्वीर में वह कहीं और खड़ी है। तीसरी तस्वीर में वह पानी में है। चौथी तस्वीर में वह मुस्कुरा रहीं हैं। पांचवी तस्वीर में वह पानी से खेल रही हैं। छठवीं तस्वीर में हिना खान अलग अंदाज में बोल्ड पोज दे रही है। सातवीं तस्वीर में वह अलग अंदाज में पोज दे रही है। आठवीं फोटो में उन पर पानी उड़ाया जा रहा है।
फैंस के साथ रहती हैं कनेक्टेड हिना खान एक्ट्रेस अक्सर इस तरह की तस्वीर से लोगों को शॉक दे देती हैं। हिना खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है। ‘इंटरनेट आउटडेटेड है। हिना खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है। इंटरनेट आउटडेटेड है। मैं असली में सर्फ करती हूं।’ इसके अलावा उन्होंने मालदीव को टैग भी किया है। हिना खान की तस्वीरों को एक दिन में तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं, इस पर 16 सौ से ज्यादा कमेंट किए गए हैं। कई लोगों ने लिखा है, ‘खूबसूरत। एक ने लिखा है। हॉट।’एक ने लिखा है उलाला।’ एक ने लिखा है, ‘आई लव यू।’
Hina Khan कलरफुल मोनोकिनी में समुद्र किनारे एन्जॉय करती आई नजर, हॉटनेस देख फैंस ने कहा- उलाला
हिना खान इन दिनों रॉकी जायसवाल को डेट कर रही है
हिना खान इन दिनों रॉकी जायसवाल को डेट कर रही है। दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। हिना खान कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। वह कई टेलीविजन शोज और फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। वह अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर भी काफी उत्साहित रहती है।
यह भी पढ़े
BUMPER OFFER : JIO,VI और AIRTEL उड़ाये सबके होश ! छूटे सबके पसीने नहीं होगा डाटा
TMKOC Popatlal की पत्नी की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड की हसिनाए , इनकी लव मैरिज है
Hina Khan कलरफुल मोनोकिनी में समुद्र किनारे एन्जॉय करती आई नजर, हॉटनेस देख फैंस ने कहा- उलाला