Homeमध्यप्रदेश मंडी भावमात्र 25000 रुपये में घर लाये Hero की HF Deluxe बाइक, चमचमाते...

मात्र 25000 रुपये में घर लाये Hero की HF Deluxe बाइक, चमचमाते लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स, ऑफर देख मची लूट

HF Deluxe : 25000 रुपये में घर लाये Hero की HF Deluxe बाइक, चमचमाते लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स, ऑफर देख मची लूट, हीरो कंपनी Hero HF Deluxe एक पॉपुलर बाइक है और इसकी अच्छी बिक्री होती है। ऐसे में अगर आप भी कोई Hero HF Deluxe खरीदने का विचार बना रहे हैं लेकिन बजट कम होने के कारण रुके हुए हैं तो आप पुरानी Hero HF Deluxe खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। अब आप हीरो की सिर्फ 15 दिन पुरानी बाइक मात्र ₹25000 रूपये में खरीद सकते हैं चलिए आपको बताते हैं विस्तार से ।

bike

हीरो कंपनी अपने बेहतरीन माइलेज और दमदार बाइक के लिए जानी जाती है। ज्यादातर लोग हीरो की कंपनी पर आंख बंद कर के भरोसा करते हैं इसीलिए कंपनी शानदार माइलेज के साथ अपने वैरिएंट निकालती रहती है। 15 दिन पुरानी HF Deluxe बाइक मात्र ₹25000 रूपये में जानिए इस बाइक की कम्प्लीट डिटेल। Hero HF Deluxe Ex showroom Price 59,990 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 67,138 रुपये हो जाती है। अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने का बजट नहीं है तो यहां जान लीजिए इसके सेकेंड हैंड मॉडल पर मिल रही इन सस्ती डील्स की डिटेल जो लगभग 20,000 रूपये से 25,000 रूपये में उपलब्ध है अब आपको यह भी बता देते हैं कि आप इसे कहां से खरीद सकते हैं।

हीरो एचएफ डीलक्स पर जिन ऑफर्स की डिटेल हम आपको बता रहे हैं वो सेकेंड हैंड बाइक्स की डील करने वाली अलग अलग वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जिसमें आप जानेंगे आज की बेस्ट डील की कंप्लीट डिटेल। अगर आप भी कम कीमत में मात्र 15 दिन चली हुई बाइक खरीदना चाहते हैं तो तमाम ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद है जहां पर आप अपनी पसंद से अपने बजट के अकॉर्डिंग बाइक खरीद सकते हैं। ऑनलाइन वेबसाइट जैसे की carandbike वेबसाइट, olx, QUIKR वेबसाइट नामक ऐसी कई वेबसाइट है जिन पर अलग-अलग मॉडल बिक रहे है।

जानिए बाइक खरीदने की पूरी प्रक्रिया

40f28f0a4b0375d1c371b8670a31edcf
मात्र 25000 रुपये में घर लाये Hero की HF Deluxe बाइक, चमचमाते लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स, ऑफर देख मची लूट 2
  1. अगर आप भी वेबसाइट के जरिए पुरानी बाइक खरीद रहे हैं तो सबसे पहले आपको carandbike, OLX, QUIKR, नामक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  2. इसके बाद आपको इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  3. रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे आपकी पर्सनल डिटेल जैसे नाम,पता भरने के लिए मांगा जाएगा।
  4. उसके बाद आप खरीदार के रूप में रजिस्टर हो जाएंगे।
  5. फिर आपको वहां, सभी बाइक इस वेबसाइट पर दिखने लगेंगी जिनको लोग बेचना चाहते हैं।
  6. वहां से आप डायरेक्ट सेलर से संपर्क करके डील कर सकते हैं
  7. और कम कीमत यानी लगभग ₹25000 रूपये तक में हीरो की सेकंड हैंड हीरो एचएफ डीलक्स घर ला सकते है।

अगर आप सेकेंड हैंड बाइक खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन किसी भी सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने से पहले उस बाइक की असली कंडीशन लोकेशन पर जाकर देख लें और उसके पेपर्स की जांच भी जरूर कर लें, वरना बाइक को खरीदने के बाद आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular