Hero Xoom 110 हीरो ने दी एक्टिवा को कड़ी टक्कर हीरो ने लॉन्च किया जूम का न्यू स्कूटर
Hero Motocorp
भारत के मार्केट में आई सबसे अच्छी स्कूटीया इस स्कूटी को देश में काफी लोग पसंद कर रहे है। आज हम हरो जूम 110 कुछ तूफानी स्कूटीयो के बारे में जिनहे देश भर में काफी पसंद किया जा रहा है। जैसे देख के आप भी सोचने लग जायगे आप की यह भी बता दे की एक दम तूफानी स्कूटी xoom 110 को हमारे देश में लॉन्च किया है। और भारत में इसकी बेचना शुरू हो गया है। इसमें हाई-टेक फीचर्स के साथ बनाई गए है। और यह दिखने में भी काफी अच्छी है
Hero xoom 110 की कीमत
Hero Xoom 110 की कीमत 68,599 रुपये से शुरू होकर 76,699 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। वहीं, लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर और स्टाइलिश डिजाइन X शेप के LED हेडलैंप, वी-शेप डिजाइन वाले हैंडलबार, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, ट्रेपजोडियल टर्न इंडिकेटर्स और ट्रेंडी रियर व्यू मिरर्स हैं। इसके टर्न इंडिकेटर्स में हैलोजन बल्ब लगे हैं। इसमें सेगमेंट फर्स्ट कॉर्नरिंग लाइट्स लगे हैं। इसमें 110 सीसी सेगमेंट के बाकी स्कूटर के मुकाबले बड़े और चौड़े टायर दिए गए हैं। इस स्कूटर में चौड़ी और फ्लैट सीट लगी है, जो कि राइडर के साथ ही पीलियन के लिए भी काफी कंफर्टेबल है। इसका फ्लोरबोर्ड एरिया भी काफी ज्यादा है, ऐसे में इसे चलाने वाले अपना पैर भी आसानी से इसपर रख सकते हैं।
इस हीरो स्कूटर में फीचर्स की भरमार
हीरो जूम स्कूटर में 110 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन लगा है, जो कि 8.05 bhp की पावर और 8.7 NM पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों तरह के ऑप्शन मिलते हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन लगे हैं। वहीं, खूबियों की बात करें तो इसमें फुल डिजिटल स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही हीरो कनेक्ट भी है, जिसमें लाइव ट्रैकिंग, स्पीड अलर्ट, टॉपल अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट, टो अवे अलर्ट, वीइकल स्टार्ट अलर्ट, ड्राइविंग स्कोर और हीरो लोकेट के साथ ही ट्रिप एनालिसिस जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
लुक और डिजाइन
स्कूटर के सिग्नेचर एच की पोजीशन में बनाए गए हेड और टेल लैंप स्कूटर को भीड़ में सबसे अलग खड़ा करते हैं। स्कूटर चलाते समय इसकी समान रूप से फैली रोशनी और स्कूटर सवार की बेहतर सुरक्षा जैसे फीचर्स इस स्कूटर की अपील को बढ़ाते हैं। बड़े और चौड़े टायर, डायमंड कट एलॉय व्हील्स, इंटिग्रेटेड रियर ग्रिप स्कूटर को और खूबसूरत बनाते हैं।
कलर ऑप्शंस
हीरो जूम पांच स्पोर्टी आकर्षक रंगों के विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। इसका शीट ड्रम वैरिएंट पोलस्टार ब्लू रंग में उपलब्ध है। कास्ट ड्रम वैरिएंट पोलस्टार ब्लू ब्लैक एंड पर्ल सिल्वर व्हाइट रंग में मिलता है। कास्ट डिस्क वैरिएंट पोलस्टार ब्लू, ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और मैट एब्रैक्स ऑरेंज कलर स्कीम्स में उपलब्ध है।
हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर (सीजीओ) रंजीवजीत सिंह ने कहा, पिछले कुछ सालों में हीरो मोटोकॉर्प ने प्रतिष्ठित ब्रैंड लॉन्च किए हैं। जिसने देश के लोगों को अपनी और आकर्षित किया है। हीरो मोटोकॉर्प का अपने उपभोक्ताओं से बेहतर और मजबूत जुड़ाव है। अपने बेमिसाल डिजाइन और हीरो जूम की परफॉर्मेंस से हम अपने सफर में नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। नया हीरो जूम युवा भारत की आवश्यकताओं को गहराई से समझने का नतीजा है। हमने स्कूटर में भविष्य को ध्यान में रखकर नई तकनीक को शामिल करने की प्रतिबद्धता बरकरार रखी है, जो हमारे स्कूटर के पोर्टफोलियो को मजबूती प्रदान करेगी। जो लोग स्कूटर की शानदार सवारी करना चाहते हैं और नए-नए फीचर्स से लैस स्कूटर को अपनाना चाहते हैं, वह निश्चित रूप से हीरो जूम के जबर्दस्त और बोल्ड लुक की ओर आकर्षित होंगे।
यह भी पढ़े
Hero MotoCorp की यह सबसे सस्ती बाइक एकाएक हो गई है बहुत महंगी,जाने कितने रुपए बढ़ गए हैं इसके दाम
HERO MOTOCORP BIKE SALES : इस बाइक की जोरदार बिक्री
Hero Xoom 110 हीरो ने दी एक्टिवा को कड़ी टक्कर हीरो ने लॉन्च किया जूम का न्यू स्कूटर