Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारHero Vida V1 vs TVS iQube जानिए दोनो स्कूटर में से कौन...

Hero Vida V1 vs TVS iQube जानिए दोनो स्कूटर में से कौन सा आप के लिए बेहतरीन आइये जानते है

Table of Contents

Hero Vida V1 vs TVS iQube जानिए दोनो स्कूटर में से कौन सा आप के लिए बेहतरीन आइये जानते है। Hero Vida V1 vs TVS iQube ST: इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर ज्यादा बजट में खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास दो अच्छे ऑप्शन हैं।  एक हाल में लॉन्च हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी 1 (Hero Vida V1) और टीवीएस मोटर का इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब एसटी (TVS iQube ST). ये दोनों स्कूटर हर मामले में एक दूसरे को टक्कर देते दिख रहे हैं. ऐसे में अगर आप इन दोनों में से कोई एक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इसकी पूरी डिटेल को समझना जरूरी है. लुक और डिजाइन को देखना भी जरूरी है।एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये स्कूटर टीवीएस के इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब को सीधी टक्कर देने में सक्षम है।  इसीलिए आपको बताते हैं कि दोनों में से कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

 

Vida V1 vs TVS iQube 1665301288758 1665301297537 1665301297537
Hero Vida V1 vs TVS iQube जानिए दोनो स्कूटर में से कौन सा आप के लिए बेहतरीन आइये जानते है

Hero Vida V1 vs TVS iQube Battery

HERO VIDA V1 की बैटरी गिरने या टकराने के बाद भी अपना काम उसी क्षमता से करती रहेगी.स्कूटर से आप बैटरी को निकालकर अपने साथ कैरी कर सकते है। और घर या ऑफिस कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. TVS iQube ST में 4.56kwh की लीथियम आयन बैटरी पैक है। इसकी बैटरी में भी बीएमएस कंट्रोल्ड प्रोटेक्शन सिस्टम है। इसे फुल चार्ज करने में 4 घंटे 6 मिनट का समय लगता है। टीवीएस आईक्यूब बैटरी के मामले में हीरो विडा से आगे है।
k08ve0pk tvs iqube electric scooter 625x300 04 February 21 1
Hero Vida V1 vs TVS iQube जानिए दोनो स्कूटर में से कौन सा आप के लिए बेहतरीन आइये जानते है

 

Hero Vida V1 vs TVS iQube Range

IDC के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर HERO VIDA V1 PRO एक बार फुल चार्ज में 165 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकता है। जबकि TVS iQube ST एक बार में फुल चार्ज होने पर 145 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।

Hero Vida V1 vs TVS iQube जानिए दोनो स्कूटर में से कौन सा आप के लिए बेहतरीन आइये जानते है

 

Hero Vida V1 1200x900 1
Hero Vida V1 vs TVS iQube जानिए दोनो स्कूटर में से कौन सा आप के लिए बेहतरीन आइये जानते है

Hero Vida V1 vs TVS iQube Braking System

हीरो विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मिलता है। वहीं टीवीएस अपने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। दोनों स्कूटर में काफी शानदार ब्रेकिंग सिस्टम भी दिए गए हैं।

 

 

20221010010535 Vida1
Hero Vida V1 vs TVS iQube जानिए दोनो स्कूटर में से कौन सा आप के लिए बेहतरीन आइये जानते है

Hero Vida V1 vs TVS iQube Price

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया है। कंपनी ने इसी स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री की है। इसका दो वेरिएंट- HERO VIDA V1 PLUS और HERO VIDA V1 PRO है। जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपये है।  TVS iQube के तीन वेरिएंट – TVS iQube (कीमत- 99,130 रुपये), TVS iQube S (कीमत- 1,04,123 रुपये) और TVS iQube ST ( जल्द अनाउंस करने वाली है कंपनी) हैं। Hero Vida V1 की तुलना जब भी होगी तो TVS iQube ST वेरिएंट से होगी. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कूटर की कंपनी ने फिलहाल बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी जल्द ही TVS iQube ST की कीमत अनाउंस करने वाली है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये से ज्यादा होगी।

यह भी पढ़े 

HERO MOTOCORP BIKE SALES : इस बाइक की जोरदार बिक्री

Royal Enfield Interceptor 650 स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां आये जानते है

Maruti Premium MPV Maruti ला रही अपनी सबसे महंगी कार, Toyota Innova खरीदने वाले कहेंगे- `हटाओ यार, इसे ही लो`

Jio महाऑफर 2023 यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले जिओ लाया है बहुत सस्ता प्लान देखिए पूरी लिस्ट जानिए क्या है जिओ धमाल

Hero Vida V1 vs TVS iQube जानिए दोनो स्कूटर में से कौन सा आप के लिए बेहतरीन आइये जानते है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular