ऑटोसेक्टर में धूम मचाने आई Hero Splendor की नये ब्लैक एडिशन में चमचमाती बाइक ,84kmpl का जबरदस्त माइलेज पावर देख ग्राहकों की लेने को लगी होड़ देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) जिसके पास लगभग हर सेगमेंट की बाइक और स्कूटर मौजूद हैं। इसी में से कंपनी की एक बाइक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) जो अपने डिजाइन, माइलेज और हल्के वजन के चलते पिछले कई सालों से मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। और हर रोज मार्केट में हीरो स्प्लेंडर बाइक की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है।
बाइक के बारे में डिटेल (bike details)
नई हीरो स्प्लेंडर में आपको नए फीचर्स और दमदार माइलेज मिलता है। अगर आपका बजट नई हीरो स्प्लेंडर खरीदने का नहीं तो फिर चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर आप हीरो स्प्लेंडर को पसंद करते हैं और खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे Hero Splendor Plus के Black and Accent वेरिएंट के इंजन माइलेज और कीमत की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे घर ले जाने का आसान फाइनेंस प्लान। जिसके जरिये आप इस बाइक को 11 हजार देकर भी खरीद सकते हैं। आइये जानते है इसके इंजन,माइलेज और कीमत की कंप्लीट डिटेल…
Hero Splendor की कीमत (Hero Splendor Price)
जहां पहले हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) को 40 से 50 हजार में आसानी से खरीदा जा सकता था, वहीं आज के समय में इस बाइक की कीमत 1 लाख के पार पहुंच गई है। कंपनी ने इस बाइक में 97cc का इंजन दिया है, जिसके 4 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि इस बाइक का वजन करीब 112 किलोग्राम है, जो आपकी हैंडलिंग के लिए अच्छा है। हीरो ने यह बाइक टीवीएस स्पोर्ट्स को सीधी टक्कर देने के लिए लॉन्च की है। जिसमें क्या गांव क्या शहर हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) बाइक लॉन्च होते ही कंपनी को सफलता मिली, रिकॉर्ड तोड़ बिक्री शुरू हो गई, जिससे टीवीएस बाइक की मांग कम हो गई।.
ऑटोसेक्टर में धूम मचाने आई Hero Splendor की नये ब्लैक एडिशन में चमचमाती बाइक ,84kmpl का जबरदस्त माइलेज पावर देख ग्राहकों की लेने को लगी होड़
बाइक के लग्जरी फीचर्स (Luxury Features of the Bike)
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ज्यादातर मौतें एक्सीडेंट के कारण होती हैं ! ऐसे में हीरो स्प्लेंडर प्लस ( Hero Splendor plus ) एक ऐसा फीचर दिया है जिससे एक्सीडेंट की संभावना कम हो जाएगी ! बता दें कि अगर आपने स्टैंड नहीं लगाया है तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी ! इसके साथ ही आईस्मार्ट का ऑप्शन भी उपलब्ध है !