Hero और TVS का बैंड बजाने आ रही Honda की यह स्पोर्टी Activa 7G, रापचिक फीचर्स के साथ मिलेंगा अपग्रेड इंजन दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) जल्दी ही भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने जल्द लॉन्च होने वाली स्कूटर का पहली झलक मंगलवार को दिखाकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया. कंपनी ने नए स्कूटर के ऐसे समय टीज किया है, जब एक ही दिन पहले उसने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल सीबी300एफ (Honda CB300F) को लॉन्च किया है।
Activa 7G में होंगे कई धांसू फीचर्स
प्राप्त जानकारी के अनुसार Activa 7G में नया और बेहतर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। मौजूदा एक्टिवा में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है। लेकिन नए Activa 7G में कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को दे सकती है। इससे ना सिर्फ दिखने में बेहतर होगा बल्कि अन्य कंपनियों के स्कूटर की तरह ही एक्टिवा भी अपडेट होगा। इसके अलावा कंपनी Activa 7G में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हाइब्रिड स्विच जैसे कई फीचर्स को भी ऑफर कर सकती है।
Activa 7G का अपडेट होंगा इंजन
सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी Activa 7G को तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, स्पोर्ट्स और नॉर्मल में उतार सकती है. इसमें 110 सीसी का फैन कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है. इस इंजन की क्षमता 7.68 बीएचपी पावर और 8.79 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने की होगी. कंपनी नए होंडा Activa 7G में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे फीचर्स ऐड कर सकती है. इसकी कीमत भी Activa 6जी से कुछ अधिक रहने के अनुमान हैं।
Hero और TVS का बैंड बजाने आ रही Honda की यह स्पोर्टी Activa 7G, रापचिक फीचर्स के साथ मिलेंगा अपग्रेड इंजन
Activa 7G में क्या हुए बदलाव
हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से Activa 7G के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। आमतौर पर अभी तक Activa 7G के मूल डिजाइन में कंपनी की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है । पहली जनरेशन के Activa से लेकर मौजूदा Activa 7G का डिजाइन करीब-करीब एक जैसा ही रहा है।
ये भी पढ़िए-बारिश के मौसम में शराबियो की मौज 1300 की बोतल मात्र 300 में, जल्द देखिए क्या है ऑफर
कब होंगी Activa 7G लॉन्च
Activa 7G लॉन्च को लेकर होंडा ने अभी तक किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी दिसंबर के आखिरी सप्ताह में इस स्कूटर को पेश कर सकती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार Activa 7G की कीमत लगभग 1 लाख तक जाएँगी। हमारी वेबसाइट इसकी पुस्टि नहीं करती है।