HERO MOTOCORP BIKE SALES :
यह इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर्स है। इस बाइक के निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने नवम्बर माह में बाइक की बिक्री की है। नवंबर माह में इस कंपनी में 3.9 लाख यूनिट्स की बिक्री की है।
NOVEMBER MONTH KI SELLING :
हीरो स्प्लेंडर अब देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन चुकी है। इस हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने नवंबर माह में बहुत ज्यादा बिक्री की है। पिछले साल की तुलना में इस साल बिक्री ज्यादा हुयी है। पिछले साल की तुलना में नवंबर माह में 12 % की ग्रोथ ज्यादा रही है। पिछले माह में 3.9 लाख यूनिट्स की बिक्री हुयी है। कंपनी का कहना है की अभी शादियों के सीजन चलते और ज्यादा बिक्री होने की संभावना है। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है।
ELECTRIC SCOTER :
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने नई ब्रांड VIDA की शुरुवात कर ली है। मोटोकॉर्प कम्पनी में अक्टूबर में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट में पेश किया है , Vida V1 Plus और v1 pro . इनकी कीमत Vida V1 Plus – 1.45 लाख रूपये और v1 pro – 1.59 लाख रूपये है। यह Vida V1 Plus फुल चार्ज में 143 किलोमीटर तक चल सकता है और v1 pro 165 किलोमीटर की रेंज रखता है।
PM KISAN UPDATE TODAY : किसानों को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, 13 वीं किस्त में अब आएंगे 3,000 रुपये !
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हो गए अपडेट, यहां चेक करें तेल का लेटेस्ट रेट