Homeautomobile90kmpl शानदार माइलेज के साथ Hero ने लॉन्च की नई Passion XTec...

90kmpl शानदार माइलेज के साथ Hero ने लॉन्च की नई Passion XTec बाइक ,कम कीमतों में झन्नाटेदार फीचर्स सड़को पर मचाएंगे बवाल

90kmpl शानदार माइलेज के साथ Hero ने लॉन्च की नई Passion XTec बाइक ,कम कीमतों में झन्नाटेदार फीचर्स सड़को पर मचाएंगे बवाल दुनियाभर में बाइक्स और स्कूटर बनाने के लिए मशहूर कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपनी नई Passion ‘XTec’ को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई Passion XTec बाइक को मार्केट में पेश कर दिया है. ये इस मोटरसाइकिल दो वैरिएंट्स ड्रम और डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च की गई है. यह कीमत में शानदार फीचर्स वाली यह बाइक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यह बाइक देती है शानदार माइलेज।

बाइक का पावर फुल इंजन (Bike Power Full Engine)

maxresdefault 24 4
90kmpl शानदार माइलेज के साथ Hero ने लॉन्च की नई Passion XTec बाइक ,कम कीमतों में झन्नाटेदार फीचर्स सड़को पर मचाएंगे बवाल

अब Hero Passion XTec देश भर में हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप में बिक्री के लिए मौजूद है. इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसका पहला वेरिएंट ड्रम (Drum) तथा दूसरा वेरिएंट डिस्क (Disk) है. Hero Passion के इंजन में बदलाव किया गया है। नई Passion Pro XTec 110cc बीएस-6 मानक वाले इंजन के साथ आती है, जो कि हाई परफॉर्मेंस राइड के लिए 7500 rpm पर 9 bhp का पावर आउटपुट और 5000 rpm पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में बदलाव होने से इस बाइक के माइलेज में भी बदलाव किया गया है। इस बाइक का लगभग 68 KMPL माइलेज देखने मिलता है।

यह भी पढ़िए – Mukhyamantri Jan Seva Mitra :मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र योजना के तहत युवाओ की ग्रामीण स्तर पर सीधी भर्ती ,आज है अंतिम तिथि जानिए कैसे करे आवेदन

बाइक की कीमत(Bike Price)

original imagg9wvfzacnhz5
90kmpl शानदार माइलेज के साथ Hero ने लॉन्च की नई Passion XTec बाइक ,कम कीमतों में झन्नाटेदार फीचर्स सड़को पर मचाएंगे बवाल

Hero Passion XTec को भारत में 74,590 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। ये एक नये डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च की गई मोटरसाइकिल है। कंपनी की कम्यूटर मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स- ड्रम और डिस्क में बेचीं जाएगी। दोनों की कीमत की बात करें तो पैशन एक्सटेक ड्रम: 74,590 रुपये और पैशन एक्सटेक डिस्क: 78,990 रुपये (एक्स-शोरूम) की है।

यह भी पढ़िए – MP NEWS TODAY अपनी मांगों को लेकर प्रदेश का नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अस्पताल में संविदा और आशा कार्यकर्ताओं ने संभाली व्यवस्था 

90kmpl शानदार माइलेज के साथ Hero ने लॉन्च की नई Passion XTec बाइक ,कम कीमतों में झन्नाटेदार फीचर्स सड़को पर मचाएंगे बवाल

अपडेटेड फीचर्स(Updated Features)

नई Passion XTec में अपडेटेड फीचर्स की भरमार हैं जिनमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। ब्लूटूथ मॉड्यूल एसएमएस और कॉल अलर्ट, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो-फ्यूल इंडिकेटर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और सर्विस रिमाइंडर शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular