HomeautomobileHero ने तूफानी अंदाज में लॉन्च किया नया Splendor का इलेक्ट्रिक वर्ज़न...

Hero ने तूफानी अंदाज में लॉन्च किया नया Splendor का इलेक्ट्रिक वर्ज़न ,दनदनाते फीचर्स के साथ एक सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी पुरे 300 km

Hero ने तूफानी अंदाज में लॉन्च किया नया Splendor का इलेक्ट्रिक वर्ज़न ,दनदनाते फीचर्स के साथ एक सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी पुरे 300 km हीरो मोटोकॉर्प देश की विश्वसनीय कंपनी है जो Splendor का इलेक्ट्रिक वर्ज़न पेश कर सकती, है| तो जान लेते हैं कि Hero Splendor Electric Bike Price कितना होने वाला है| हीरो कि इलेक्ट्रिक बाइक कीमत आपको हैरान कर सकती है क्योंकि यह कमाल कि रेंज पेश कर सकती है ऐसा कम्पनी का दावा है.

कितनी होगी बाइक की टॉप स्पीड

Hero Splendor Electric bike 640x853 1
Hero ने तूफानी अंदाज में लॉन्च किया नया Splendor का इलेक्ट्रिक वर्ज़न ,दनदनाते फीचर्स के साथ एक सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी पुरे 300 km

Hero Splendor Electric Bike दो अलग अलग बैटरी पैक के साथ तैयार की जा रही है एक तो 4kwh और दूसरा 8kwh, साथ ही इसमें 9kW क्षमता की विद्युत् मोटर भी लगायी गयी है जो सम्भवतः 100kmph से ज़्यादा की स्पीड देगी और Hero Splendor Electric Bike Top Speed 150kmph तक होने का दावा किया गया था.

यह भी पढ़िए – 5 Rupees Old Note :ट्रेक्टर चलाते हुए किसान का पुराने 5 रुपये के नोट ने मचाया गदर ,यहां बेच कर मिले रहे लाखो रुपये जानिए बिक्री का सही तरीका

Hero ने तूफानी अंदाज में लॉन्च किया नया Splendor का इलेक्ट्रिक वर्ज़न ,दनदनाते फीचर्स के साथ एक सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी पुरे 300 km

 एक सिंगल चार्ज पर कितनी  दौड़ेगी बाइक

फिलहाल बेची जा रही स्पलेंडर की सबसे बड़ी यूएसपी उसका माइलेज है और ऐसा ही इलेक्ट्रिक (Hero Splendor Electric Bike) के साथ भी होगा. सूत्रों के अनुसार कंपनी इसकी रेंज पर खास काम कर रही है और ये 250 से 300 किमी. के बीच हो सकती है. फिलहाल इतनी रेंज के साथ बजट में कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल मार्केट में अवेलेबल नहीं है. यदि ऐसा होता है तो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बाजार पर भी स्पलेंडर का कब्जा होगा.

क्या होगी Hero Splendor Electric Bike की कीमत

Hero Splendor Electric 1
Hero ने तूफानी अंदाज में लॉन्च किया नया Splendor का इलेक्ट्रिक वर्ज़न ,दनदनाते फीचर्स के साथ एक सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी पुरे 300 km

हालांकि कंपनी ने फिलहाल कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये (Hero Splendor Electric Bike) 90 हजार से 1.1 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इस कीमत में फिलहाल कम ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मौजूद है. ये मोटरसाइकिल फास्ट और नॉर्मल दोनों तरह के चार्जिंग ऑप्‍शंस के साथ अवेलेबल होगी.

यह भी पढ़िए –  केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान सुनकर ख़ुशी से झूम उठेंगे लोग, फ्री राशन कि हुई बल्ले बल्ले, जाने डिटेल 

बाइक के फीचर्स

हीरो स्‍प्लेंडर(Hero Splendor Electric Bike) के लुक को बिल्कुल नहीं बदला जाएगा. इसमें वैसे ही अलॉय और फेंडर्स होंगे जो अभी आ रहे हैं. टंकी के डिजाइन को थोड़ा बदला जा सकता है क्योंकि इस जगह पर इलेक्ट्रिक फिटिंग्स के साथ बैटरी पैक एक्सटेंड होगा. सीट, टेल लाइट और फ्रंटर लाइट वैसी ही रहेगी. डिस्पले बदल कर एलसीडी किया जाएगा. साथ ही इसमें कुछ फीचर्स जैसे मोबाइल चार्जिंग, जीपीएस, स्पीड सेंसर्स आदि जोड़े जाएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular