HomeautomobileHero ने अपनी ब्लेक एडिशन में HF Deluxe का नया धमाकेदार वेरिएंट...

Hero ने अपनी ब्लेक एडिशन में HF Deluxe का नया धमाकेदार वेरिएंट किया लॉन्च ,कातिलाना लुक में दमदार पावर इंजन के साथ सड़को पर मचा रही जलवे

Hero ने अपनी ब्लेक एडिशन में HF Deluxe का नया धमाकेदार वेरिएंट किया लॉन्च ,कातिलाना लुक में दमदार पावर इंजन के साथ सड़को पर मचा रही जलवे देश-दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो (Hero) मोटोकॉर्प समय-समय पर अपनी पॉपुलर बाइक्स को अपडेट करती रहती है। अब इसी कड़ी में ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कंपनी ने अपनी टॉप सेलिंग मॉडल में से एक एचएफ डीलक्स को अपडेट किया है। इसके साथ ही नया कैनवस एडिशन भी पेश किया दया है। नया 2023 हीरो एचएफ डीलक्स किक-स्टार्ट और सेल्फ-स्टार्ट जैसे दो वेरिएंट में है, जिनकी कीमतें क्रमशः 60,760 रुपये और 66,408 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Hero HF Deluxe में क्या है नये एडिशन

maxresdefault 12 4
Hero ने अपनी ब्लेक एडिशन में HF Deluxe का नया धमाकेदार वेरिएंट किया लॉन्च ,कातिलाना लुक में दमदार पावर इंजन के साथ सड़को पर मचा रही जलवे

सबसे पहले आपको हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) कैनवस ब्लैक एडिशन के बारे में बताएं तो यह स्पोर्टी वर्जन है। इसे स्पोर्टी ऑल-ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है। नए एडिशन में ब्लैक हेडलैंप काउल और फ्यूल टैंक के साथ ही लेग गार्ड, इंजन, अलॉय व्हील, ग्रैब रेल्स और एग्जॉस्ट पाइप सभी ब्लैक हैं। इसके हैंडलबार, रियर सस्पेंशन और टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स में क्रोम फिनिश दिया गया है। एचएफ डीलक्स कैनवस ब्लैक एडिशन के साइड पैनल पर 3डी एचएफ डीलक्स मोनिकर दिया गया है।

यह भी पढ़िए – Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana :PM मोदी मध्यप्रदेश के 36 करोड़ किसानो को देंगे बड़ी सौगात ,फसल बीमा योजना की राशि जल्द डलेगी इन किसानो के खातों में

Hero HF Deluxe शोरूम प्राइस

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) ब्लैक कैनवस एडिशन की कीमत किक वेरिएंट के लिए 60,760 रुपये से शुरू होकर सेल्फ-स्टार्ट वेरिएंट के लिए 66,408 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। 100 सीसी कम्यूटर अब एक नई ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में उपलब्ध है जो इंजन, अलॉय व्हील्स, फ्रंट फोर्क, मफलर और ग्रैब रेल तक फैली हुई है। बाइक में 3डी एचएफ डीलक्स प्रतीक भी है। नए हीरो एचएफ डीलक्स कैनवस एडिशन में बीएस6 फेज 2 कंप्लेंट मोटर के साथ नए कलर और एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Hero ने अपनी ब्लेक एडिशन में HF Deluxe का नया धमाकेदार वेरिएंट किया लॉन्च ,कातिलाना लुक में दमदार पावर इंजन के साथ सड़को पर मचा रही जलवे

Hero HF Deluxe का इंजन पावर

engine
Hero ने अपनी ब्लेक एडिशन में HF Deluxe का नया धमाकेदार वेरिएंट किया लॉन्च ,कातिलाना लुक में दमदार पावर इंजन के साथ सड़को पर मचा रही जलवे

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) ब्लैक कैनवस में वही 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 8,000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मोटर अब बीएस6 फेज 2 मानकों के अनुरूप है।

ब्रेक और सस्पेंशन

hero hf deluxe bike 500x500 2
Hero ने अपनी ब्लेक एडिशन में HF Deluxe का नया धमाकेदार वेरिएंट किया लॉन्च ,कातिलाना लुक में दमदार पावर इंजन के साथ सड़को पर मचा रही जलवे

अन्य कंपोनेंट्स में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, पीछे की ओर डुअल शॉक सस्पेंशन दोनों पहियों में 130 मिमी ड्रम ब्रेक और एक हलोजन हेडलैम्प मिलता है। अपने सेगमेंट में एचएफ डीलक्स बाइक (Hero HF Deluxe) नई होंडा शाइन 100, बजाज प्लेटिना जैसी अन्य मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है।

यह भी पढ़िए – Sariya Cement Rate Today :कम खर्चो में बनाये अपने सपनो का आशियाना ,सरिया सीमेंट के भाव गिरे औंधे मुँह जानिए आज के ताज़ा रेट

Hero ने अपनी ब्लेक एडिशन में HF Deluxe का नया धमाकेदार वेरिएंट किया लॉन्च ,कातिलाना लुक में दमदार पावर इंजन के साथ सड़को पर मचा रही जलवे

Hero HF Deluxe में कलर ऑप्शन

नया हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) ब्लैक कैनवस संस्करण में आपको कई कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, हैवी ग्रे के साथ ब्लैक और ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड कलर ऑप्शन शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular