90kmpl के शानदार माइलेज के साथ धूम मचाने आई Hero HF Deluxe धाकड़ बाइक ,135cc का पावर इंजन और फीचर्स देख उड़े लोगो के होश HF Deluxe 135: कहते है हीरो के बाइक और स्कूटर पर शक तो किया ही नहीं जा सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प को 100cc से 135cc सेगमेंट में शिफ्ट करने का प्लान किया है. यानी की अब आपको बाइक एचऍफ़ डीलक्स 135 एक नए इंजन के साथ मिलने वाली है. इंजन के बदलने से इस बाइक की पावर कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी. इसके बाद धीरे धीरे कंपनी अपने सभी बाइक को अपडेट करना शुरू आकर देगी.
बाइक के फीचर्स (bike features)
हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) बाइक में डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले की सुविधा मिलेगी, जिससे सफर आसान हो सकेगा। एलसीडी डिस्प्ले में नेविगेशन, लोकेशन, रियल टाइम माइलेज, फ्यूल एम्प्टी वार्निंग, फ्यूल गेज, स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जाने वाले हैं। ऐसे ही कई अन्य फीचर्स एचऍफ़ डीलक्स 135 ( HF Deluxe 135 ) की खूबसूरती बढ़ाने वाले हैं।
यह भी पढ़िए – OMG 2 :लम्बी जटाओ में भस्म रमाये शिव के रौद्र रूप में नजर आये अक्षय कुमार ,नया पोस्टर देख फैन्स बोले हर-हर महादेव
पावर इंजन (power engine)
अगर बात करें इस अपकमिंग इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें HF Deluxe 135 सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 28.6Nm की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. वहीं, दूसरी तरफ इसमें आपको डिजिटल मीटर देखने को मिलेगा. जिसमें आप बाइक की सारी डिटेल्स देख सकते हैं. इसके साथ ही इसमें आपको रियल टाइम माइलेज की जानकारी भी इसी डिजिटल मीटर पर देखने को मिलेगी. हालंकि, अभी तक कम्पनी द्वारा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
90kmpl के शानदार माइलेज के साथ धूम मचाने आई Hero HF Deluxe धाकड़ बाइक ,135cc का पावर इंजन और फीचर्स देख उड़े लोगो के होश
बाइक की शोरूम कीमत (showroom price of bike)
बात अगर एचऍफ़ डीलक्स 135 की करें तो अगले साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. ऐसे में इसके डिज़ाइन पर काम कर रहा है. आपको इस के में कई सारे फीचर्स और इंजन मिलते है. बात अगर इसके कीमत की करें तो ये बाइक आपको 1.3 लाख रुपये या उससे भी कम कीमत में मिल जाएगा. इस डीफेलक्स 135 में सेफ्टी के लिए आपको एक सिंगल चैनल एबीएस के साथ रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया जाता है