90 के दशक में युवा दिलो की धड़कन Yamaha RX100 आ रही नए डैशिंग लूक में ,फर्राटेदार फीचर्स और तगड़ा पावर इंजन सड़को पर मचाएगा बवाल Yamaha कंपनी अपनी इस नई बाइक में कई आकर्षित फीचर्स भी देने वाली है। इसका लुक बहुत ही खतरनाक और स्टाइलिश होगा इसकी सीट का डिज़ाइन भी कंपनी पहले की ही तरह रख सकती है। वहीं नई RX 100 बाइक में एलॉय व्हील्स भी आपको मिल जाएगा। यामाहा RX100 बाइक को 90 के दशक में कंपनी ने बाजार में पेश किया था यह उस समय की बहुत पॉपुलर बाइक बनकर उभरी थी। कंपनी की ये बाइक भारत के बजट सेगमेंट में पेश हो सकती है कंपनी अपने कुछ नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है जिसे 2025 या 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।
Yamaha RX100 के अपडेटेड फीचर्स (Updated Features Of Yamaha RX100)
इसके अगर लुक की बात करें तो Yamaha RX100 धाकड़ बाइक काफी हद तक पुराने मॉडल समान ही होगी। इस Yamaha RX100 बाइक में टियर-ड्राप के आकार का फ्यूल-टैंक, फ्लैट-टाइप की सीट, बड़े हैंडलबार, गोल हेडलैंप यूनिट, क्रोमेड फेंडर, अपवेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, क्लासिक-दिखने वाला टेललैंप और एक आधुनिक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेंगे।
पावर फुल इंजन (Power Full engien)
इंजन की बात की जाये Yamaha RX100 में दमदार और पॉवरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। Yamaha RX100 में 250cc इंजन शामिल किया जा सकता है। जिससे वह रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज को टक्कर दे सकती है। यामाहा RX100 बाइक ने पहले भी ज्यादा लोगों को आकर्षित किया था। Yamaha RX100 साल 2024 तक लॉन्च की जा सकती है।
यह भी पढ़िए – Renault cars पर मिल रहा है बम्फर डिस्काउंट, इस महीने खरीदें रेनो की गाड़ियां और बचाएं 62 हजारों रुपये, जाने डिटेल
90 के दशक में युवा दिलो की धड़कन Yamaha RX100 आ रही नए डैशिंग लूक में ,फर्राटेदार फीचर्स और तगड़ा पावर इंजन सड़को पर मचाएगा बवाल
क्या होगी बाइक की संभावित कीमत (What will be the expected price of the bike)
कीमत की बात करे तो Yamaha RX100 की कीमत, यामाहा ने अभी तक यह नहीं कहा है कि नया Yamaha RX100को भारत में कब लॉन्च जाएगा, हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 2023 के आखिर या 2024 की शुरुआत में इसे सड़कों पर उतार सकती है। देश में सबसे उचित कीमत वाली यामाहा मोटरसाइकिलों में से एक बाइक की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।